Nathan Lyon India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने के करीब हैं. वह भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने जा रहे हैं. उन्हें यह कीर्तिमान हासिल करने के लिए महज दो विकेट की दरकार है. उनकी वर्तमान फॉर्म को देखते हुए वह निश्चित तौर पर अहमदाबाद टेस्ट में दो विकेट लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.


नाथन लायन ने अब तक भारत में 11 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 26.05 की गेंदबाजी औसत से 53 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने इस दौरान पांच टेस्ट मैचों में पांच या पांच से ज्यादा विकेट लिए हैं. वहीं एक बार उन्होंने 10 से भी ज्यादा विकेट चटकाए हैं. भारत में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी पिछले टेस्ट मैच में देखने को मिली थी. यहां उन्होंने 99 रन देकर 11 विकेट चटकाए थे.


भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज
अब तक इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर डेरेक अंडरवूड भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज बने हुए हैं. डेरेक ने 1972 से 1982 के बीच भारतीय मैदानों पर 16 मैचों में 54 विकेट चटकाए थे. पिछले 40 साल से यह रिकॉर्ड इन्हीं के नाम दर्ज हैं.


डेरेक के बाद दूसरे नंबर पर नाथन लायन (53 विकेट), तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर रिची बेनॉड (52 विकेट), चौथे क्रम पर वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कॉर्टनी वाल्श (43 विकेट) और पांचवे पायदान पर श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (40 विकेट) मौजूद हैं. यानी टॉप-5 की इस लिस्ट में चार स्पिन बॉलर्स शामिल हैं. इंदौर टेस्ट से पहले नाथन लायन इस टॉप-5 की लिस्ट में चौथे पायदान पर थे, लेकिन उस टेस्ट में 11 विकेट लेकर वह अब दूसरे नंबर पर हैं.


यह भी पढ़ें...


UEFA Champions League: मेसी और एमबापे की टीम हुई बाहर, जानें अब तक किस-किस टीम ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह