UCL Round of 16 Matches: यूएफा चैंपियंस लीग से मेसी और एमबापे की टीम 'पेरिस सेंट जर्मेन' बाहर हो गई. राउंड ऑफ-16 के दोनों मैच में उसे जर्मन फुटबॉल क्लब 'बायर्न म्यूनिख' के हाथों शिकस्त खानी पड़ी. इसी के साथ बुधवार रात को हुए चैंपियंस लीग के एक अन्य मुकाबले में इटैलियन फुटबॉल क्लब 'एसी मिलान' ने भी इंग्लिश क्लब 'टोटेनहम हॉटस्पर' को पछाड़ कर क्वार्टर फाइनल में एंट्री ले ली.


बुधवार रात को बायर्न म्यूनिख के होम ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) को हर हाल में जीत की दरकार थी. ऐसा इसलिए क्योंकि राउंड ऑफ-16 के फर्स्ट लेग में PSG बायर्न म्यूनिख के हाथों 1-0 से हार गई थी. सेकंड लेग के इस मुकाबले में फर्स्ट हाफ तक तो बराबरी की टक्कर रही लेकिन दूसरे हाफ में बायर्न प्लेयर मोटिंग और गिनेब्री के गोल ने PSG को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.


इसी तरह, बुधवार रात के दूसरे मुकाबले में एसी मिलान और टोटेनहम का मैच ड्रॉ रहा. टोटेनहम के होम ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में बराबरी की टक्कर नजर आई. इन दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले में एसी मिलान ने 1-0 से जीत दर्ज की थी. ऐसे में 1-0 के एग्रीगेट के साथ ही एसी मिलान ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. 


चेल्सी और बेनफिका भी बना चुके हैं क्वार्टर फाइनल में जगह
इससे पहले मंगलवार को हुए चैंपियंस लीग के राउंड ऑफ-16 के सेकंड लेग के मुकाबलों में इंग्लिश क्लब 'चेल्सी' और पुर्तगाल के 'बेनेफिका' ने अपने-अपने मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीतते हुए चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. चेल्सी ने जहां डॉर्टमंड को शिकस्त दी थी, वहीं बेनेफिका ने क्लब ब्रुग को पछाड़ा था.






अगले चार स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच है मुकाबला
क्वार्टर फाइनल के अगले चार स्पॉट के लिए मैनचेस्टर सिटी बनाम लिपजिग, पोर्तो बनाम इंटर मिलान, रियल मैड्रिड बनाम लिवरपूल और नपोली बनाम फ्रैंकफर्ट के बीच मुकाबले खेले जाएंगे. यह मैच अगले मंगलवार और बुधवार देर रात को खेले जाएंगे.


यह भी पढ़ें...


WTC Final Scenario: अगर ड्रॉ हुआ अहमदाबाद टेस्ट और श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को हरा दिया पहला टेस्ट? जानें फाइनल के सभी समीकरण