India vs Australia, 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में अहमदाबाद टेस्ट मैच के दूसरे दिन कंगारू टीम के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने टेस्ट करियर में अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया. ग्रीन ने अपनी इस शानदार पारी को लेकर दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि आप इसे लेकर कुछ भी नहीं कह सकते लेकिन मैं इस शतक को लेकर काफी खुश हूं, मुझे उस्मान ने पारी के दौरान काफी मदद की.


कैमरून ग्रीन जिस समय पहले दिन के दौरान बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे थे तो उस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 170 रन था. यहां से कैमरून ग्रीन ने ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए ना सिर्फ 208 रनों की साझेदारी की बल्कि टीम को भी एक मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया. कैमरून ग्रीन ने 170 गेंदों में 18 चौकों की मदद से 114 रनों की शानदार पारी खेली.


दिन का खेल समाप्त होने के बाद कैमरून ग्रीन ने स्टार स्पोर्ट्स पर अपनी इस शतकीय पारी को लेकर दिए बयान में कहा कि आप इसे लेकर कुछ भी कह नहीं सकते हैं. मुझे इस पारी के दौरान उस्मान ख्वाजा ने काफी मदद की जो मेरे लिए एक अच्छी बात साबित हुई. यह एक अलग शैली की बल्लेबाजी है जो ऑस्ट्रेलियाई हालात से थोड़ा अलग है. ट्रेविस हेड ने नई गेंद पर काफी आक्रामक तरीके से रन बनाए थे और मुझे भी कल लगा कि नई गेंद पर रन बटोरने का अच्छा मौका है. आपको इस विकेट पर अपने अहंकार को छोड़कर खेलना होगा.


मैं गेंदबाजी में सहायक की अदा करूंगा


कैमरून ग्रीन से जब ऑस्ट्रेलियाई टीम की इस विकेट पर गेंदबाजी को लेकर योजना के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ एक छोर से सहायक की भूमिका अदा करने का काम करूंगा ताकि स्पिनर्स दूसरे छोर से अपनी भूमिका को अदा कर सके.


बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अहमदाबाद टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए जिसमें कैमरून ग्रीन के अलावा उस्मान ख्वाजा के बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली थी. वहीं दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिए थे.


 


यह भी पढ़े...


IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाज़ा ने भारत के खिलाफ शतक लगाकर बनाया नया रिकॉर्ड, इन दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में हुए शामिल