IND vs AUS 3rd Test, Matthew Kuhnemann: इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच की शुरुआत 1 मार्च से हुई थी और मैच के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया दबदबा बनाती हुई दिखाई दी थी. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 109 रनों पर समेट दिया था. इसमें ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन ने पांच विकेट चटकाए थे. अब कुहनेमैन ने एक बड़ा खुलासा किया कि उन्होंने जडेजा को देखकर काफी सीखा है. 


तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कुहनेमैन ने कहा, “मैंने कहा, तुम्हारे पास आखिरी टेस्ट (दिल्ली टेस्ट) के बाद मेरे लिए कुछ टिप्स हैं? इस पर जडेजा ने मज़ाकिया आंदाज़ में कहा, “हां, सीरीज़ के बाद में.” कुहनेमैन ने आगे कहा, “जिस तरह से वो (जडेजा) क्रीज़ का इस्तेमाल करता है और शायद यही सबसे बड़ी चीज़ है जो मैंने दिल्ली में सीखी कि जब गेंद थोड़ी पुरानी हो जाती है तो वह अपनी लेंथ को कुछ खींच लेता है. शायद यही मुख्य चीज है जिसे मैंने दूसरे टेस्ट से निकाला और इस टेस्ट में लाया, शायद मेरी लेंथ.” उन्होंने जडेजा से पर्सनली कोई टिप्स नहीं ली थी.


कुहनेमैन ने कहा, “खासकर मैं उस विकेट पर फुल लेंथ गेंदबाज़ी नहीं करना चहाता जहां गेंद नीचे रहे रही हो. मैं 5-6 मीटर के दायरे में लगातार गेंदबाज़ी करने का प्रयास कर रहा था. मैं जडेजा और अश्विन का बड़ा फैन हूं, तो मैं देख रहा था कि पिछले कुछ सालों में उन्होंने कैसी गेंदबाज़ी की है." 


पहले दिन नाकाम रहे थे भारतीय बल्लेबाज़


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाज़ पहली पारी में नाकाम दिखाई दिए थे. टीम की ओर से विराट कोहली ने 22 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी. इसके अलावा शुभमन गिल ने 3 चौकों की मदद से 21 रन जोड़े थे. बाकी कोई भी बल्लेबाज़ 20 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाया था. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS 3rd Test: टीम इंडिया ने मैच में की वापसी, महज़ 12 रनों के अंदर 6 ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज़ों को भेजा पवेलियन