WPL 2023, MI vs GG: वीमेंस प्रीमियर लीग की तैयारियां अब अपने अंतिम मोड़ पर पहुंच गई है. इस ऐतिहासिक लीग की उलती गिनती भी अब शुरू हो गई है. इस लीग की शुरूआत चार जनवरी से होने वाली है. पहले सीजन को दमदार और धमाकेदार बनाने के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. पहले सीजन के लिए चुने गए सभी प्लेयर्स अपने स्कॉवड के साथ भी जुड़ गए हैं. ऐसे में आज हम आपको वीमेंस प्रीमियर लीग के शुरुआत से पहले बताएंगे की पहले सीजन का पहला मुकाबला किन टीमों के बीच और कहां खेला जाएगा.
गुजरात और मुंबई के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबलाविमेंस प्रीमियर लीग के पहले संस्करण की शुरुआत 4 मार्च से होगी. पहले सीजन का ओपनिंग मैच गुजरात और मुंबई के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इस लीग का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को बेब्रोन स्टेडियम में खेला जाएगा. आपको बता दें कि मुंबई के लिए हरमनप्रीत कौर टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगी. वहीं गुजरात की कप्तानी का जिम्मा अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बेथ मूनी के हाथ में रहेगा.
आपको बता दें कि गुजरात जाएंट्स और मुंबई इंडियंस की टीम वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देगी. दरअसल, यह इस लीग का पहला मैच होगा ऐसे में महिला क्रिकेट के जगत के लिए यह बहुत बड़ा दिन होगा.
WPL 2023 के लिए मुंबई इंडियंस का स्कॉवडधारा गुज्जर, जिनतिमानी कलिता, प्रियंका बाला, हीथर ग्रैहम, अमनजोत कौर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हुमैरा क़ाज़ी, अमेलिया केर, हेली मैथूस, पूजा वस्त्राकार, यास्तिका भाटिया, नैट स्कीवर, साइका इशके, इसी वोंग, क्लो ट्राईऑन, नीलम बिष्ट, सोनम यादव
WPL 2023 के लिए गुजरात जाएंट्स स्कॉवडएशले गार्डनर, बेथ मूनी(कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, स्नेह राणा, एनाबेल सदरलैंड, डियांड्रा डॉटिन, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सबबिनेनी मेघना, हर्ले गाला, परुणिका सिसोदिया, सोफिया डंकले, सुषमा वर्मा, तनुजा कंवर. हरलीन देओल, अश्वनी कुमारी, दयालन हेमलता, शबनम शकील
यह भी पढ़ें: