IND vs AUS 5th T20I Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा. यहां के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होगी. यह मुकाबला रविवार (3 दिसंबर) शाम 7 बजे शुरू होगा.


इस मैदान पर अब तक आठ टी20 इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं. इनमें एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. सात मुकाबले जो यहां संपन्न हुए हैं, उनमें चेज़ करने वाली टीम ज्यादा सफल रही है. पांच मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को सफलता मिली है. जिन दो मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है, उसमें भी एक जीत महज एक रन से मिल सकी है. कुल मिलाकर इस मैदान पर बाद में बल्लेबाजी करना जीत की गारंटी कहा जा सकता है.


यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. भारतीय टीम ने यहां 6 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं. इनमें उसे महज दो मुकाबलों में जीत मिली है और तीन में हार का सामना करना पड़ा है. इसके उलट ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड यहां लाजवाब रहा है. कंगारू टीम ने इस मैदान पर खेले दोनों मुकाबले जीते हैं.


कहां देखें यह मुकाबला?
भारत-ऑस्ट्रेलिया का यह मुकाबला 'स्पोर्ट्स-18' और 'कलर्स सिनेप्लेक्स' टीवी चैनल्स पर टेलीकास्ट किया जाएगा. इसके साथ ही इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी.


सीरीज में 3-1 से आगे है टीम इंडिया
भारतीय टीम पांच मैचों की इस टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त लिए हुए है. यानी सीरीज पहले से ही टीम इंडिया के नाम हो चुकी है. सीरीज के पहले मुकाबले में उसने एक गेंद बाकी रहते ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी. इसके बाद दूसरा मुकाबला टीम इंडिया ने आसानी से जीता था. तीसरे मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने शतक जड़ भारत से जीत छीन ली थी. वहीं, चौथे मैच में टीम इंडिया ने एक बार फिर आसानी से कंगारुओं को पटखनी दे डाली.


यह भी पढ़ें...


Matthew Wade: भारत के खिलाफ टी20 मुकाबलों में खूब चल रहा मैथ्यू वेड का बल्ला, चौंकाने वाले हैं आंकड़े