Rachin Ravindra's Base Price For IPL 2024: न्यूज़ीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने हाल ही में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था. कीवी ऑलराउंडर के बल्ले से तीन शतक देखने को मिले थे. वे टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज़ रहे थे. अब जानकारी सामने आई है कि आईपीएल 2024 के लिए होने वाले ऑक्शन के लिए रचिन का बेस प्राइज सेट हो गया है.


'ईएसपीएनक्रिकइंफो' की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2024 के लिए होने वाले ऑक्शन के लिए रचिन रवींद्र बेस प्राइज़ 50 लाख रुपये रखा गया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बेस प्राइज़ के साथ उनकी बोलती कितनी लगती है और कौन सी टीम उन्हें खरीदती है. 24 वर्षीय रचिन के पिता बैंगलोर के रहने वाले थे. ऐसे मे बैंगलोर की टीम क्या उन्हें खरीद सकती है? ये देखने वाली बात होगी. 


वनडे वर्ल्ड कप 2023 में किया था कमाल


रचिन ने 2023 में अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप खेला था, जिसमें उन्होंने कमाल करते हुए 10 मैचों की 10 पारियों में 64.22 की औसत और 106.45 के स्ट्राइक रेट से 578 रन स्कोर किए थे. इस दौरान रचिन ने 3 शतक जड़ सभी का दिल जीता था. इस बीच कीवी खिलाड़ी ने 55 चौके और 17 छक्के लगाए थे. पहले ही वर्ल्ड कप में रचिन सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. 


अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर 


बता दें कि रचिन न्यूज़ीलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेलते हैं. सितंबर, 2021 में डेब्यू अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले रचिन रवींद्र ने अब तक 3 टेस्ट, 22 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट में उन्होंने 73 रन बना लिए हैं. इसके अलावा वनडे की 18 पारियों में 45.11 की औसत से 767 रन स्कोर कर लिए हैं, जिसमें 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल रहे हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 145 रन बनाए हैं. इसके अलावा गेंदबाज़ी करते हुए टेस्ट में उन्होंने टेस्ट में 3, वनडे में 11 और टी20 इंटरनेशनल में 11 विकेट झटके हैं.