Virat Kohli Complete 4,000 Home Test Runs: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में लंबे वक़्त बाद टेस्ट में अर्धशतक लगाया. कोहली ने 5 चौकों की मदद से अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. अपने इस अर्धशतक से पहले ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. दरअसल, इस मैच के ज़रिए किंग कोहली ने घरेलू टेस्ट मैचों में 4,000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. 


कोहली घरेलू टेस्ट मैचों में 4,000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने 50 मैचों की 77 पारियों में यह कीर्तिमान अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने 13 शतक और 12 अर्धशतक जड़े हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 245* रनों का रहा है. घरेलू टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदलुकर अव्वल नंबर पर मौजूद हैं. उन्होंने 94 घरेलू टेस्ट मैचों की 153 पारियों में 22 शतक और 32 अर्धशतक की बदौलत कुल 7216 रन बनाए हैं. 


घरेलू टेस्ट मैचों में 4,000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले भारतीय बल्लेबाज़


सचिन तेंदलुकर- 7216 रन.
राहुल द्रविड़- 5598 रन.
सुनील गावस्कर- 5067 रन.
वीरेंद्र सहवाग- 4656 रन.
विराट कोहली- 4000* रन.






टेस्ट में लंबे वक़्त बाद लगाया अर्धशतक


टेस्ट क्रिकेट में काफी लंबे वक़्त बाद विराट कोहली के बल्ले से अर्धशतक निकला है. इससे पहले उन्होंने जनवरी, 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 79 रनों की पारी खेली थी. अब एक साल से अधिक समय बाद उनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक निकला है. 


अब तक ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर 


विराट कोहली अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 107 टेस्ट, 271 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 48.12 की औसत से 8230, वनडे में 57.69 की औसत से 12809 और टी20 इंटरनेशनल में 52.73 की औसत व 137.96 के स्ट्राइक रेट से 4008 रन बनाए हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS: Virat Kohli ने स्टार्क की गेंद पर जड़ा 'क्वालिटी शॉट' वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ