IND vs AUS 4th Test, Shubman Gill's Record: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा. मैच के तीसरे दिन भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने शानदार शतक लगा दिया है. इस खबर को लिखे जाने तक गिल 10 चौके और एक छक्के की मदद से 105 रनों पर नाबाद हैं. इस मैच में गिल ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में गिल ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क के खिलाफ बगैर आउट हुए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान को पछाड़ दिया है. 


बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड


यूनिस खान ने मिचेल स्टार्क के खिलाफ बिना आउट हुए 112 रन बनाए थे, अब गिल ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. गिल अभी तक टेस्ट क्रिकेट में मिचेल स्टार्क के खिलाफ एक बार भी आउट नहीं हुए हैं. गिल ने ऐसा करके वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 


टेस्ट करियर में लगाया दूसरा शतक, शानदार रहा 2023


गिल ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ दिया है. इससे पहले उन्होंने दिसंबर, 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था. तब उन्होंने 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 110 रनों की पारी खेली थी. 


गिल के लिए अब तक यह साल काफी शानदार गुज़रा है. 2023 में तीनों ही फॉर्मेट में उनके बल्ले से रन निकले हैं. उन्होंने इस साल टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाया है. हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में गिल के बल्ले से दोहरा शतक निकला था. उन्होंने 19 चौके और 9 छक्कों की मदद से 208 रनों की पारी खेली थी. 


अब तक क्या रहा मैच हाल?


इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और 480 रन बोर्ड पर लगा दिए. पहली पारी के लिए उतरी टीम इंडिया इस खबर को लिखे जाने तक 2 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना चुकी है. 


 


ये भी पढ़ें...


Legends League: गंभीर की इंडिया महाराजा का फिंच की वर्ल्ड जायंट्स से होगा मुकाबला, जानें संभावित प्लेइंग 11 और मैच प्रिडिक्शन