Ahmedabad Test, Mohammed Shami: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच की शुरुआत से पहले एक ऐसी वीडियो सामने आया था, जिसमें स्टैंड में बैठे दर्शक भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को देखकर 'जय श्री राम' के नारे लगाते हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फैंस मोहम्मद शमी को देखकर नारे लगाने लगते हैं. 


क्या शमी को किया गया टारगेट


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि भारतीय खिलाड़ी मैच शुरू होने से पहले बाउंड्री लाइन के पास दिखाई देते हैं. वहां मौजूदा फैंस पहले सूर्या को देख, ‘सूर्या, सूर्या...’ कहते हैं. इसके बाद, जैसे ही मोहम्मद शमी फ्रेम में आते हैं, वैसे ही स्टैंड में मौजूद दर्शक 'जय श्री राम' के नारे लगाने लगते हैं. इतना ही नहीं, एक दर्शक शमी का नाम लेते हुए नारे लगाता सुनाई देता है. दर्शक की आवाज़ आती है, ‘शमी जय श्री राम.’ हालांकि, मोहम्मद शमी फैंस को पूरी तरह से नज़रअंदाज़ कर देते हैं. इस हरतक के बाद फैंस नाराज़ दिखाई दिए और वो गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन से इस मामले पर कार्रवाई की मांग करते हुए दिखे. 






पहली बार नहीं हुआ ऐसा


ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि जब मोहम्मद शमी को धर्म विशेष के चलते ट्रोल किया गया हो. इससे पहले, 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हारने क बाद भी मोहम्मद शमी को जमकर ट्रोल किया गया था और उन पर भारतीय टीम की हार का आरोप लगाया गया था. 


इस मामले के बाद कई दिग्गज मोहम्मद शमी के समर्थन में आए थे. पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और वीवीसए लक्ष्मण समेत कई खिलाड़ियों ने शमी को स्पोर्ट किया था. यहां तक, पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद रिज़वान ने इस बात पर मोहम्मद शमी को स्पोर्ट किया था. 


 


ये भी पढ़ें...


WPL 2023: शेफाली वर्मा की तूफानी पारी ने जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन्स, देखें