NZ vs SL, WTC Points Table: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच क्राइस्टचर्च टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. इस मैच के आखिरी दिन मेजबान न्यूजीलैंड को जीत के लिए 257 रन बनाने हैं, जबकि कीवी टीम के 9 विकेट बाकी हैं. इससे पहले श्रीलंका ने दूसरी पारी में 302 रन बनाए. मेहमान टीम के लिए ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 14वां शतक बनाया. दरअसल, श्रीलंका की टीम 83 रनों पर 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल के बीच 105 रनों की पार्टनरशिप हुई, इस साझेदारी ने श्रीलंका का स्कोर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.


न्यूजीलैंड के सामने है 285 रनों का लक्ष्य


दिनेश चांदीमल ने 42 रनों का योगदान दिया. वहीं, एंजेलो मैथ्यूज अपनी 115 रनों की शतकीय पारी के बाद एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं. दरअसल, एंजेलो मैथ्यूज ने टेस्ट फॉर्मेट में 7 हाजर रनों का आंकड़ा छू लिया है. वह ऐसा करने वाले श्रीलंका के महज तीसरे खिलाड़ी हैं. इससे पहले महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा ने महज ऐसा किया है. बहरहाल, श्रीलंका की पारी 303 रनों पर सिमटी. इस तरह न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 285 रनों का लक्ष्य मिला है. न्यूजीलैंड की टीम चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 28 रन बना चुकी है.


भारत के लिए क्यों अहम है न्यूजीलैंड-श्रीलंका टेस्ट


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से न्यूजीलैंड-श्रीलंका टेस्ट सीरीज बेहद अहम है. दरअसल, अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ पर खत्म होता है तो टीम इंडिया को न्यूजीलैंड-श्रीलंका टेस्ट के रिजल्ट पर निर्भर होना पडे़गा. अगर श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया के पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है, लेकिन इस सीरीज में अगर श्रीलंका की टीम एक भी मैच हारती है या ड्रॉ रहता है तो भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच जाएंगी, लेकिन अगर टीम इंडिया अहमदाबाद टेस्ट में जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है तो न्यूजीलैंड-श्रीलंका मैच के परिणाम पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन का खेल हुआ खत्म, रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मैच, भारत के पास 88 रनों की बढ़त