IND vs AUS 2nd ODI Steve Smith Statement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही तीन वनडे मैचों की सीरीज़ का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इस मैच में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरज़ में 1-1 की बराबरी कर ली है. मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने बताया कि वो मैच से पहले अपनी टीम के साथ किस प्लान से उतरे थे.


स्मिथ ने मैच के बाद बाद करते हुए कहा, “यह बहुत जल्दी था. केवल 37 ओवर आप इसे अक्सर नहीं देखते हैं. नई गेंद के साथ स्टार्क ने उन्हें प्रेशर में डाला. यह दिन की अच्छी शुरुआत थी. मुझे नहीं पता था कि विकेट किस तरह से चलेगा. मन में कोई वास्तविक स्कोर नहीं था. यह मैदान पर जाकर अपने कौशल को अंजाम देने और भारतीयों को दबाव में लाने के बारे में था, सौभाग्य से हम ऐसा करने में कामयाब थे. यह उन दिनों में से एक था और हम इसके सही तरफ थे.”


मार्श और हेड की जमकर तारीफ की


ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनिंग पर आए मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने अपनी टीम को बिना विकेट गंवाए ही जीत दिला दी. दोनों ही खिलाड़ियों ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. मिचेल मार्श ने 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 66* रन बनाए और ट्रेविस हेड ने 10 चौके लगाकर 51* रन बनाए. दोनों के बारे में बात करते हुए स्मिथ ने कहा, “हेड और मार्श ने शुरुआत में जिस तरह का खेल दिखाया, वे आगे बढ़ते रहे और हम पिछले मैच के बाद वापसी करने में सफल रहे.”


इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपने कैच के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं कैच ऑफ द सेंचुरी के बारे में नहीं जानता. अच्छा लगा कि मैंने आज इसे पकड़ लिया. सौभाग्य से मैं इस पर टिकने में सफल था. यह बड़ा विकेट था, हार्दिक अविश्वसनीय खिलाड़ी है.”


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS: 103 का औसत और 122 का स्ट्राइक रेट, भारत के खिलाफ हमेशा आग उगलता है मिचेल मार्श का बल्ला, देखें आंकड़े