India vs Australia, 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया 26 ओवरों में महज़ 117 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम ने इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना तीसरा सबसे कम टोटल बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया. इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क का दबदबा रहा. उन्होंने पांच विकेट अपने नाम किए. वहीं, भारत की ओर से विराट कोहली ने 31 रनों का हाई स्कोर बनाया और अक्षर पटेल 29 रनों पर नाबाद रहे. 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 63 रनों पर सिमटी थी टीम इंडिया


भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1981 में खेले गए एक वनडे मैच में सिर्फ 63 रन बनाए थे और अब टीम ने कंगारू टीम के खिलाफ वनडे में अपना तीसरा लोवेस्ट टोटल दर्ज करा लिया है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में सबसे कम टोटल बनाया था. इसके बाद, टीम इंडिया ने 2000 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेलते हुए वनडे का दूसरा सबसे लो टोटल 100 रनों का बनाया था और अब टीम ने विशाखापट्टम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे मैच में यह तीसरा लोवेस्ट टोटल बनाया. 


भारत का वनेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे स्कोर


63, सिडनी, 1981.
100, सिडनी, 2000.
117, विशाखापत्तनम, आज.
125, सेंचुरियन, 2003.
145, मेलबर्न, 1992.


वहीं टीम इंडिया ने घरेलू सरज़मीं पर खेलते हुए वनडे में अपना चौथा सबसे लो स्कोर बनाया है. भारतीय टीम ने 1986 में कानपुर में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में 78 रनों का टोटल बनाया था. 


घरेलू सरजमीं पर भारत का सबसे कम वनडे स्कोर


78 बनाम श्रीलंका, कानपुर, 1986.
100 बनाम वेस्टइंडीज, अहमदाबाद, 1993.
112, बनाम श्रीलंका, धर्मशाला, 2017.
117 बनाम ऑस्ट्रेलिया, विशाखापत्तनम, आज.
135 बनाम वेस्ट इंडीज, गुवाहाटी, 1987.


4 खिलाड़ी शून्य पर आउट, 7 नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा


विशाखापट्टन में खेले गए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के दूसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया की ओर बड़ी खराब बैटिंग देखने को मिली. टीम के चार बल्लेबाज़ शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके अलावा, टीम के सात बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सकते. इसमें केएल राहुल (9), हार्दिक पांड्या (1), कुलदीप यादव (4), शुभमन गिल (0), सूर्यकुमार यादव (0), मोहम्मद शमी (0) और मोहम्मद सिराज (0) शुमार रहे. 


ये भी पढे़ं...


IPL 2023 के शुरू होने से पहले टीमों को है इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का इंतजार, देखें पूरी लिस्ट