Arun Jaitley Stadium's Test Reocds: इन दिनों खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2023) का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत दर्ज की थी. अब टीम इंडिया अपने दूसरे मैच के लिए तैयारी कर रही है. इस ग्राउंड पर टीम इंडिया ने बीते 36 सालों में कोई भी टेस्ट मैच नहीं गवाया है. आइए जानते इस मैदान के बाकी सभी टेस्ट आंकड़े. 


कितने खेले गए टोटल टेस्ट?


इस मैदान पर अब तक कुल 36 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इसमें पहला मैच 1948 में खेला गया था. वहीं आखिरी टेस्ट मैच 2017 में खेला गया था. यह मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था और यह ड्रॉ पर खत्म हुआ था. वहीं 1948 में पहला मैच भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेला गया था. 


टीम इंडिया ने जीते कितने मैच?


इस मैदान पर टीम इंडिया ने कुल 13 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं मेहमान टीम 6 मैच जीतने में कामयाब रही है. इसके अलावा कुल 15 मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है. यानी यहां खेले गए करीब 45 प्रतिशत (44.12%) मैच ड्रॉ रहे हैं. 


टॉस बनता है बॉस?


यहां टॉस जीतने वाली टीमों ने अब तक कुल 6 मैच जीते हैं. वहीं टॉस हारने वाली टीम ने 13 मैच अपने नाम किए हैं. वहीं पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 6 मैच अपने नाम किए हैं और बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 13 मैचों में जीत अर्जित की है. 


खिलाड़ी द्वारा सर्वश्रेष्ठ स्कोर


इस मैदान पर विराट कोहली ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए 243 रनों का स्कोर बनाया था. यह इस मैदान पर किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है. 


एक पारी में सर्वश्रेष्ठ टोटल


इंडिया और वेस्टइंडीज़ के बीच 1959 में खेले गए एक टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज़ ने एक पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 644 रन बनाए थे. इसके बाद पारी डिक्लेयर कर दी गई थी. यह इस मैदान पर अब तक एक पारी में बनाया गया सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. 


एक पारी में सबसे कम स्कोर?


भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 1987 में खेले गए एक टेस्ट मैच में भारतीय टीम 75 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. यह किसी भी टीम द्वारा एक पारी में बनाया गया सबसे लो स्कोर है. 


बेस्ट बॉलिंग फिगर


अनिल कुंबले ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच की एक पारी में 74 रन देकर 10 विकेट अपने नाम किए थे. यह इस मैदान पर इस किसी भी गेंदबाज़ द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेट थे. हालांकि एक पारी में इससे ज़्याद विकेट एक पारी में लिए भी नहीं जा सकते हैं. वहीं इस मैच में उन्होंने कुल 14 विकेट अपने नाम किए थे. यह इस मैदान पर एक मैच में किसी भी गेंदबाज़ द्वारा सर्वश्रेष्ठ है.


 


ये भी पढ़ें...


IND W vs PAK W: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में स्मृति मंधाना को नहीं मिली जगह, पढ़ें हरमनप्रीत कौर ने क्या दिया अपडेट