Karnataka vs Saurashtra Ranji Trophy Semi-Final: रणजी ट्रॉफी 2022-23 का दूसरा सेमीफाइनल मैच कर्नाटक और सौराष्ट्र के बीच खेला गया. सौरष्ट्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की. टीम ने इस जीत के साथ ही फाइनल में जगह बना ली. अब उसका फाइनल में बंगाल से मुकाबला होगा. कर्नाटक ने पहली पारी में 407 रन और दूसरी पारी में 234 रन बनाए. इसके जवाब में सौराष्ट्र ने पहली पारी में 527 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में 117 रन बनाकर मैच जीत लिया. टीम के लिए कप्तान अर्पित वासवदा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में दोहरा शतक जड़ा. 


कर्नाटक ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 407 रन बनाए. इस दौरान कप्तान मयंक अग्रवाल ने शतक जड़ा. उन्होंने 429 गेंदों का सामना करते हुए 249 रन बनाए. उनकी इस पारी में 28 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. विकेटकीपर बैट्समैन श्रीनिवास ने 66 रनों का योगदान दिया. जबकि दूसरी पारी में टीम 234 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इसमें मयंक ने 55 रनों का योगदान दिया. निकिन जोस ने शतक लगाया. उन्होंने 109 रनों की पारी खेली.


सौराष्ट्र ने पहली पारी में 527 रन बना डाले. कप्तान अर्पित ने दोहरा शतक लगाया. उन्होंने 406 गेंदों का सामना करते हुए 202 रन बनाए. अर्पित की इस पारी में 21 चौके और एक छक्का शामिल रहा. शेल्डन जैक्सन ने शतक लगाया. उन्होंने 23 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 160 रन बनाए. चिराग जाणी ने 72 रनों का योगदान दिया. वहीं दूसरी पारी में अर्पित ने 47 रन बनाए. चेतन सकारिया ने 24 रनों का योगदान दिया. इस तरह टीम ने 117 रन बनाकर मैच जीत लिया. 


गौरतलब है कि अब 16 फरवरी को सौराष्ट्र का मुकाबला बंगाल से होगा. यह बंगाल ने पहले सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश को 306 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. इस टूर्नामेंट में अभी तक सबसे 860 रन ध्रुव शोरे ने बनाए हैं. उन्होंने 3 शतक लगाए हैं. जबकि प्रशांत चोपड़ा 5 शतक जड़ चुके हैं. लेकिन प्रशांत सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर हैं. उन्होंने 783 रन बनाए हैं. 


यह भी पढ़ें : IND vs AUS: पिच को लेकर डेल स्टेन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का उड़ाया मजाक, पढ़ें ट्वीट कर क्या लिखा