IND vs AUS 2nd T20 Thiruvananthapuram: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 44 रनों से हरा दिया. उसने इस जीत के साथ सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया की जीत में रिंकू सिंह अहम भूमिका रही. उन्होंने महज 9 गेंदों में नाबाद 31 रन बना डाले. सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद रिंकू की तारीफ की. रिंकू ने पिछले मैच में भी तूफानी पारी खेली थी. 


सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की जीत के बाद रिंकू के साथ-साथ सभी खिलाड़ियों की तारीफ की. उन्होंने कहा, मेरे प्लेयर्स मुझ पर ज्यादा दबाव नहीं डाल रहे हैं. वे जिम्मेदारी ले रहे हैं. मैंने उनसे पहले ही कहा था, पहले बल्लेबाजी के लिए तैयार रहो.' काफी ओस थी. रिंकू जब पिछले मैच में बैटिंग करने आया था तो उसने काफी धैर्य दिखाया था. उसने शानदार परफॉर्म किया था. 


गौरतलब है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट के नुकसान के साथ 235 रन बनाए. इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने 25 गेंदों में 53 रन बनाए. उनकी इस पारी में 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. ऋतुराज गायकवाड़ ने 43 गेंदों में 58 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. ईशान किशन ने 52 रनों की पारी खेली. सूर्यकुमार ने 10 गेंदों में 19 रन बनाए. तिलक वर्मा 7 रन बनाकर नाबाद रहे.


भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 191 रन ही बना पाई. स्टीव स्मिथ और मैथ्यू शॉर्ट 19-19 रन बनाकर आउट हुए. मार्कस स्टोइनिस 45 रन बनाकर पवेलियन लौटे. टिम डेविड ने 22 गेंदों में 37 रन बनाए. जोश इंग्लिस 2 रन बनाकर चलते बने. ग्लेन मैक्सवेल भी 12 रन ही बना सके. इस दौरान भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट लिए. अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को एक-एक विकेट मिला.


यह भी पढ़ें : Watch: 26/11 हमले के शहीदों के परिजनों से मिले शुभमन गिल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल