17 दिसंबर से शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ओपनर डेविड वार्नर 17 दिसंबर से एडिलेड में खेले जाने वाले डे नाइट मुकाबले से बाहर हो गए हैं. डेविड वार्नर के हालांकि बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेलने की संभावना बनी हुई है. दूसरे वनडे में डेविड वार्नर ग्रोइन में इंजरी का शिकार हो गए थे.


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी कर डेविड वार्नर के एडिलेड टेस्ट से बाहर होने की जानकारी दी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, ''एडिलेड टेस्ट में वार्नर नहीं खेल पाएंगे. हमें पूरी उम्मीद है कि वह बॉक्सिंग डे टेस्ट तक पूरी फिटनेस हासिल कर लेंगे.''


दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान वार्नर की ग्रोइन में चोट लगी थी और वह इसी वजह से आखिरी वनडे और तीन मैचों की ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज भी नहीं खेल पाए. वार्नर ने कहा, ''मैं काफी तेजी से अपनी फिटनेस हासिल कर रहा हूं. लेकिन पूरी तरह से फिट होने में अभी मुझे 10 दिन का वक्त लगेगा. अभी मैं सिडनी में ही रहूंगा और जल्द से जल्द अपनी फिटनेस हासिल करूंगा.''


पोकोवस्की का खेलना भी तय नहीं


ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने पहले ही वार्नर से एडिलेड टेस्ट से बाहर होने के संकेत दिए थे. लैंगर ने कहा कि ''वार्नर फिट हो रहे हैं और यह हमारे लिए अच्छी बात भी है, पर मुझे वह सीरीज की शुरुआत से पहले तक पूरी तरह से फिट हो पाएंगे.''


वार्नर के स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम विल पोकोवस्की को टीम में मौका दे सकती है. पोकोवस्की का पहले टेस्ट में खेलना पूरी तरह से तय इसलिए नहीं है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ए की ओर से खेलते हुए मंगलवार को उनके हेलमेट पर गेंद लगी है और वह कनकशन में हैं. पोकोवस्की के नहीं खेलने की स्थिति में बर्नस के साथ हैरिस ओपनिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं.


विराट कोहली ने माना- टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए अहम हो सकता है ये गेंदबाज