Rinku Singh Finishes: वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में खेलना शुरू कर दिया है. पहला मैच विशाखापट्नम में खेला गया , जिसमें भारत ने 200 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा करके जीत हासिल की है. भारत की इस जीत में रिंकू सिंह ने अंत में अहम भूमिका निभाई, और दबाव की परिस्थिति में निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ धैर्य बनाए रखा, और अपनी टीम को आखिरी गेंद पर चौका लगाकर जीत दिला दी. रिंकू सिंह की पारी को देखकर एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी की याद गई. 


रिंकू सिंह ने खेली धोनी जैसी पारी


महेंद्र सिंह धोनी ने लगभग 15 साल निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए कई बार ऐसी ही पारियां खेली हैं, और अपनी टीम को मुश्किल से निकालकर जीत दिलाई है. उनके संन्यास लेने के बाद उन्हीं के अंदाज में उनकी भूमिका निभाने वाला कोई सटिक खिलाड़ी मिल नहीं रहा था, लेकिन अब रिंकू सिंह के रूप में शायद भारत का अगला एम एस धोनी मिल गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया 209 रनों के एक बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही थी. यशस्वी जायसवाल ने 8 गेंदों में 21 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को एक बेहतरीन शुरुआत दिलाई,  लेकिन एक गलती के कारण अपने साथी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को बिना गेंद खेले ही रनआउट भी करवा दिया. 


ईशान और सूर्या भी चमके


इस कारण टीम इंडिया ने सिर्फ 22 रनों पर ही पहले 2 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन फिर सूर्यकुमार यादव (42 गेंदों में 80 रन) और ईशान किशन (39 गेंदों में 58 रन) के बीच एक तेज-तर्रार और बड़ी साझेदारी हुई, जिसने मैच को ऑस्ट्रेलिया की पकड़ से दूर कर दिया था, लेकिन फिर भी अंत तक में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 8 विकेट गिराकर वापसी करने की पूरी कोशिश की, लेकिन दूसरी छोर पर रिंकू सिंह डटे हुए थे. रिंकू सिंह ने 14 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली, और 19.5 ओवर में अपनी टीम जो जीत दिला दी. बहरहाल, इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था, और उन्होंने 20 ओवर में सिर्फ 3 विकेट गंवाकर 208 रन बना दिए थे, जिसमें नंबर-3 पर खेलने आए जॉश इंग्लिश (50 गेंदों में 110 रन) की शतकीय पारी भी शामिल थी.


यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ की कोचिंग में कैसा रहा टीम इंडिया का 'रिपोर्ट कार्ड', जानें भारतीय क्रिकेट को क्या कुछ मिला