Pakistan Team in last 10 Months:  बीते करीब 10 महीने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए काफी खराब गुज़रे हैं. इन कुछ महीनों में टीम ने अपने नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड्स दर्ज किए हैं. घरेलू सीरीज़ में टीम को अधिक्तर या तो हार नसीब हुई है, या फिर टीम ने सीरीज़ ड्रॉ पर खत्म करवाई है. इसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड जैसी टीमों ने पाकिस्तान को घर पर कई ऐतिहासिक सीरीज़ में धूल चटाई है. इसमें न्यूज़ीलैंड ने 46 साल बाद वनडे सीरीज़ में और ऑस्ट्रेलिया ने 24 साल बाद टेस्ट सीरीज़ जीती. आइए जानते हैं पाकिस्तान का पिछले 10 महीनों का घरेलू रिकॉर्ड.


घरेलू सरज़मीं पर ऐसे गुज़रे पाकिस्तान के बीते 10 महीने



  • मार्च, 2022 में ऑस्टेलिया टीम पाकिस्तान दौरे पर आई थी. टीम ने यहा पहले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली. इसमें शुरुआत के दो मैच ड्रॉ पर खत्म हुए. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी मैच में जीत दर्ज कर सीरीज़ अपने नाम कर ली. ऑस्ट्रेलिया ने 24 साल बाद पाकिस्तान की सरज़मीं पर टेस्ट सीरीज़ में जीत दर्ज की थी

  • सितंबर, 2022 में इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर आई. यहां दोनों के बीच पहले 7 टी20 मैचों की सीरीज़ खेली गई. इसमें इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उन्हीं की सरज़मीं पर 4-3 से शिकस्त दी. इसके बाद दोनों के बीच दिसंबर, 2022 में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली गई. इसमें इंग्लैंड ने 3-0 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. यह इंग्लैंड द्वारा पाकिस्तान की सरज़मीं पर टेस्ट सीरीज़ मे पहली जीत थी.

  • इसके बाद न्यूज़ीलैंड की टीम दिसंबर, 2022 में पाकिस्तान दौरे पर आई. यहां दोनों के बीच 2 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज़ खेली गई. पहले खेली गई टेस्ट मैचों की सीरीज़ ड्रॉ पर खत्म हुई. इसके बाद जनवरी, 2023 में खेली गई वनडे सीरीज़ में न्यूज़ीलैंड ने इतिहास रच दिया. न्यूज़ीलैंड ने 46 साल बाद पाकिस्तान में वनडे सीरीज़ जीती. इसमें न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को 2-1 से करारी शिकस्त दी.


ये भी पढे़ं...


तीन हफ्तों में दो बार कोविड और ऑक्सीजन सपोर्ट, इन बीमारियों का शिकार हुए ललित मोदी, खुद बताई पूरी आपबीती