WIPL Franchises Bid: महिला IPL फ्रेंचाइजी खरीदने के लिए अब तक 15 कंपनियों ने टेंडर डॉक्यूमेंट उठाए हैं, इनमें पुरुष IPL की 8 फ्रेंचाइजी (IPL Franchises) भी शामिल हैं. बाकी दो फ्रेंचाइजी के भी जल्द ही टेंडर डॉक्यूमेंट्स लेने की उम्मीद है. टेंडर प्रोसेस से जुड़े एक सूत्र के हवाले से यह रिपोर्ट सामने आई है.


जिन IPL फ्रेंचाइजियों ने अब तक टेंडर डॉक्यूमेंट्स लिए हैं, उनमें गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस शामिल हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स भी जल्द ही इस रेस में शामिल हो सकती हैं. मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिकाना हक वाली ग्लेज़र फैमिली भी महिला IPL फ्रेंचाइजी खरीदने में रूचि दिखा रही है. यह भी कहा जा रहा है कि टेंडर भरने वाली कंपनियों की संख्या भी 15 से बढ़कर 25 के पार जा सकती है.


टेंडर में 10 शहरों को किया गया है शामिल
इस साल मार्च से शुरू हो रहे महिला IPL के लिए BCCI ने हाल ही में टीमों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की है. BCCI ने एक प्रेस स्टेटमेंट जारी किया था, जिसमें टीमों को खरीदने की कंपनियों से टेंडर भरने का निवेदन किया गया था. 23 जनवरी इसकी डेडलाइन रखी गई है. BCCI ने टेंडर में 10 भारतीय शहरों और वेन्यू को शामिल किया है. एक पार्टी एक से ज्यादा शहरों के लिए बोली लगा सकती है. फिलहाल टीमों की नीलामी के लिए कोई बेस प्राइस नहीं रखी गई है. 10 साल के पीरियड के लिए यह नीलामी वैध रहेगी.


पिछले साल फरवरी में तत्कालीन BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि 2023 से महिलाओं का IPL भी शुरू हो जाएगा. अगस्त 2022 में इसके लिए मार्च 2023 की विंडो तय की गई. माना जा रहा है कि महिला IPL में 5 से 6 टीमें हो सकती हैं.


यह भी पढ़ें...


Cricket Records: यहां भी सचिन से पीछे हैं विराट, मास्टर ब्लास्टर के नाम दर्ज है एक साल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड