Khaled Mahmud Viral Photo: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में गुरुवार (10 फरवरी) को खेले गए मुकाबले में एक दिलचस्प नजारा दिखाई दिया. यहां लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले के दौरान खुलना टाइगर्स के हेड कोच खालिद महमूद (Khaled Mahmud) ड्रेसिंग रूम में सिगरेट पीते नजर आए. उनकी यह तस्वीर कैमरे में कैद भी हो गई और अब सोशल मीडिया पर यह जमकर वायरल हो रही है.


खालिद महमूद बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर भी रह चुके हैं. वर्तमान में उनके कंधों पर खुलना टाइगर्स की जिम्मेदारी है. खुलना टाइगर्स बांग्लादेश प्रीमियर लीग में प्लेऑफ की दौड़ से काफी पहले ही बाहर हो चुकी है. ऐसे में अपने आखिरी लीग मैच में वह सांत्वना जीत दर्ज कर टूर्नामेंट से विदाई लेने उतरी थी. यहां खुलना टाइगर्स को जीत भी हासिल हुई.


BPL के आखिरी लीग स्टेज के मुकाबले में फार्च्यून बारीशाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए थे. जवाब में खुलना टाइगर्स जब 19.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाकर जीत के करीब खड़ी थी, तभी खालिद महमूद सिगरेट पीते दिखाई दिए. अगली ही गेंद पर खुलना टाइगर्स के बल्लेबाज ने छक्का जड़ा और टीम तीन गेंद बाकी रहते मुकाबला जीत गई. इस जीत के साथ ही खुलना टाइगर्स का सफर भी BPL में खत्म हो गया.






मैच तो खत्म हो गया लेकिन खालिद महमूद की यह तस्वीर अब तक सुर्खियां बटोर रही हैं. कुछ यूजर्स लिख रहे हैं कि यह बेहद शर्मनाक हरकत है तो कोई इस पर मीम शेयर कर रहा है. 










यह भी पढ़ें...


Aakash Chopra: हिंदी के बेस्ट कमेंटेटर में से एक आकाश चोपड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट में बुरी तरह रहे फ्लॉप, IPL में भी नहीं चला बल्ला