Aakash Chopra On Sanju Samson: भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और वर्तमान में बेस्ट हिंदी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को चेतावनी दी है. आकाश चोपड़ा का कहना है कि संजू सैमसन को मिल रहे मौके का पूरा फायदा उठाना चाहिए, वरना बाद में वह पछताएंगे. 


अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा, "संजू सैमसन, अपना मौका बर्बाद मत करो. अगर अभी मौका बर्बाद करोगे तो बाद में पछताओगे. ऐसा नहीं कि अगर ईशान किशन ऊपर से जाएगा तो संजू सैमसन नीचे से नहीं जा सकता. दोनों जा सकते हैं और जितेश शर्मा आ सकते हैं."


'सैमसन के लिए जगह नहीं'


इससे पहले टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने संजू सैमसन को लेकर बड़ा बयान दिया है. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, "वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत ने कई खिलाड़ियों को मौका दिया. इनमें से एक संजू सैमसन भी थे. उन्होंने वनडे सीरीज में अर्धशतक लगाया. उन्हें मिडिल ऑर्डर में मौका मिला था. आईपीएल में वह तीसरे या चौथे नंबर पर बैटिंग करते हैं. उनका वनडे में बहुत शानदार रिकॉर्ड है. उनकी बैटिंग औसत काफी अच्छी है. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्होंने 50 रन बनाए. उनके आते ही स्पिन का प्रभाव कम हो गया. यही उनकी खासियत है." 


अश्विन ने आगे कहा, "लेकिन जब बात भारतीय टीम की आती है तो अभी नंबर तीन या चार का स्थान खाली नहीं है. हम सभी सैमसन की प्रतिभा के बारे में जानते हैं. वह किसी भी समय खेल का रुख बदल सकते हैं. वह एक शानदार खिलाड़ी हैं. फिलहाल टॉप चार में उनके लिए कोई जगह नहीं है. विश्व कप के बाद या विश्व कप के एक या दो साल बाद उनके लिए कोई जगह होगी? इसके लिए हमें इंतजार करना होगा."


अश्विन आगे कहते हैं, "विराट कोहली का तीन नंबर पर खेलना तय है. रोहित और शुभमन गिल का ओपनिंग करना भी कंफर्म है. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भी फिट होने की कगार पर हैं. हमें एक बैकअप विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत है. ऐसे में वह वनडे में इस भूमिका को अदा कर सकते हैं. यह उनके और टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है. मुझे लगता है कि वह विश्व कप के इमरजेंसी प्लान में शामिल होंगे." 


यह भी पढ़ें...


Rohit Sharma: टी20 टीम में अब कभी नहीं होगी रोहित शर्मा की वापसी? सामने आई हैरान करनी वाली रिपोर्ट