ICC Men's Player Of The Month Nominees For July 2023: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने जुलाई महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ में नॉमिनेट होने वाले पुरुष और महिला 3-3 खिलाड़ियों के नामों का एलान कर दिया है. इस बार पुरुषों के नॉमिनेशन में इंग्लैंड टीम का दबदबा देखने को मिला है, जिसमें जैक क्रॉली और क्रिस वोक्स दोनों ही खिलाड़ी नॉमिनेट हुए हैं. इसके अलावा नॉमिनेशन में तीसरे खिलाड़ी के तौर पर नीदरलैंड्स के बास डे लीडे को शामिल किया गया है.


आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ महिला खिलाड़ियों में जिन 3 प्लेयर्स को शामिल किया गया है, उसमें एश्ले गार्डनर, एलिस पेरी और नैट साइवर-ब्रंट का नाम शामिल है. इन तीनों प्लेयर्स का महिला एशेज 2023 में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था.


इंग्लैंड टीम के ओपनिंग बल्लेबाज जैक क्रॉली का एशेज 2023 में बल्ले से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था. क्रॉली ने 53.33 के औसत से 480 रन बनाए थे, जिसमें 189 रनों की सर्वाधिक तूफानी पारी भी शामिल है. वहीं क्रिस वोक्स की बात की जाए तो एशेज में इंग्लैंड टीम की वापसी में उनकी काफी अहम भूमिका मानी जा सकती है. वोक्स ने आखिरी तीनों मैचों में गेंद के साथ बल्ले से भी अहम योगदान दिया था, जिसमें उन्होंने कुल 19 विकेट हासिल किए थे. वहीं नीदरलैंड्स के बास डी लीडे ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन किया था.






महिलाओं में एश्ले गार्डनर और साइवर-ब्रंट का दिखा जादू


महिला प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किए गए खिलाड़ियों में शामिल एलिसे पेरी का इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 27 गेंदों में 51 रनों की पारी देखने को मिली थी. वहीं नेट साइवर-ब्रंट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 135.50 के औसत से 271 रन बनाए थे, इसमें 2 शतकीय पारी भी शामिल हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर का महिला एशेज के टेस्ट और वनडे दोनों में गेंद से कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला. गार्डनर ने टेस्ट में जहां 12 वहीं वनडे में 9 विकेट हासिल किए.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs WI 3rd T20I: मुश्किल में भारत, आज वेस्टइंडीज़ के खिलाफ हार से टूट सकता है 17 साल पुराना रिकॉर्ड!