World Test Championship Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अब सिर्फ एक दिन बाकी रह गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC WTC Final का मुकाबला 7 जून, बुधवार से लंदन के ओवल में खेला जाना है. इस मैच में टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी, ये जानने के लिए सभी उत्साहित हैं. इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान ने खिताबी मुकाबले के लिए अपनी भारतीय प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि किन खिलाड़ियों को लेकर बहस होगी. 


ऐसा रखा टॉप ऑर्डर


इरफान पठान ने अपनी इस टीम के टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा को चुना. गिल और कप्तान रोहित शर्मा को ओपनिंग की ज़िम्मेदारी मिली. वहीं पुजारा को नंबर तीन के लिए रखा गया. पुजारा इससे पहले इंग्लैंड में ही काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे, जबकि गिल और रोहित शर्मा आईपीएल 2023 का हिस्सा थे.


इस तरह का रहा मिडिल ऑर्डर 


इस टीम के मिडिल ऑर्डर की शुरुआत विराट कोहली के साथ हुई. कोहली को नंबर चार पर रखा गया. हाल ही में गुज़रे आईपीएल 2023 में विराट कोहली बेहद ही शानदार फॉर्म में दिखाई दिए थे. इसके बाद नंबर पांच पर कुछ वक़्त बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे को रखा गया. वहीं नंबर छह पर टीम में ईशान किशन को विकेटकीपर के रूप में चुना गया.


बताया क्यों शार्दुल और अश्विन को लेकर होगी बहस


टीम में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को नंबर सात की जगह दी गई. वहीं नबंर आठ पर उन्होंने अश्विन और शार्दुल ठाकुर को रखा. दोनों ही खिलाड़ियों को लेकर इरफान पठान ने कहा कि यह गर्मियों की शुरुआत है, इसलिए मौसम और पिच का सवाल है. इसी वजह से शार्दुल और अश्विन के बीच बहस होगी. 


इस पेस अटैक को दी जगह


इस टीम के पेस अटैक में मोहम्मद शमी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया. शमी को नंबर नौ, उमेश यादव को नबंर दस और मोहम्मद सिराज को नंबर 11 की पोज़िशन दी. बता दें कि मोहम्मद शमी हाल ही में गुज़रे आईपीएल 2023 में सर्वाधिक विकेट लेकर पर्पल कैप विजेता रहे थे. 


WTC Final के लिए इऱफान पठान की भारतीय प्लेइंग इलेवन


रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अश्विन/शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज.






 


ये भी पढे़ं...


Watch: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल से पहले गरजे विराट कोहली, कहा- हम कंगारूओं का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार