Yashasvi Jaiswal ICC World Test Championship IND vs AUS Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन में खेला जाएगा. 7 जून से शुरू होने वाले इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने तैयारी शुरू कर दी है. इस मुकाबले के लिए भारत ने युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को भी टीम में शामिल किया है. यशस्वी पहली बार सीनियर टीम से जुड़े हैं. उन्होंने भी प्रैक्टिस शुरू कर दी है. यशस्वी ने प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली से टिप्स लिए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 14 मैचों में 625 रन बनाए हैं. उन्हें इसी वजह से टीम इंडिया में जगह मिली है. यशस्वी ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के प्रैक्टिस शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें यशस्वी विराट कोहली से टिप्स लेते नजर आ रहे हैं. कोहली ने यशस्वी ने टेस्ट फॉर्मेट की बैटिंग को लेकर टिप्स दिए. इसके साथ-साथ यशस्वी ने भारतीय टीम के अन्य सीनियर खिलाड़ियों से भी बातचीत की.


गौरतलब है कि यशस्वी ने घरेलू मैचों में अच्छा परफॉर्म किया है. उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों की 26 पारियों में 1845 रन बनाए हैं. यशस्वी ने इस दौरान 9 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. वे लिस्ट ए में 1511 रन बना चुके हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 5 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. यशस्वी ने 55 टी20 पारियों में 1578 रन बनाए हैं. इसमें वे एक शतक और 9 अर्धशतक लगा चुके हैं.










यह भी पढ़ें : IPL 2023 Final: सही साबित हुई केदार जाधव की भविष्यवाणी, पहले ही बता दिया था कौन बनेगा चैंपियन