ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप का 35वां मैच न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच में बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, लेकिन उनका यह फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ है, क्योंकि न्यूज़ीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 401 रनों का विशाल स्कोर बना दिया है. न्यूज़ीलैंड के लिए इस इतने बड़े स्कोर की नींव कप्तान केन विलियमसन और 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने रखी. इन दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 180 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ लेकर चले गए.


लगभग एक हाथ से ही विलियमसन ने खेली शानदार पारी


आज का मैच पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज के मैच में जो टीम जीतेगी, उसका सेमीफाइनल में जाना आसान हो जाएगा. ऐसे में न्यूज़ीलैंड केे कप्तान केन विलियमसन ने अपने चोट लगे हुए अंगूठे के साथ जिम्मेदारी उठाई और 95 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने 79 गेंदों में 120 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से 95 रनों की एक शानदार पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे. केन विलियमसन के टीम में आने से न्यूज़ीलैंड टीम की बल्लेबाजी क्रम में काफी मजबूती आई है. विलियमसन को इस पारी के दौरान कई बार अपने चोटिल अंगूठे वाले हाथ को पीछे हटाते हुए देखा गया. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि वह अपने चोटिल अंगूठे वाले हाथ का इस्तेमाल सिर्फ सपोर्ट के लिए कर रहे हैं, बाकी पूरा जोर दूसरे हाथ पर लगाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.


उनके अलावा रचिन ने 94 गेंदों में 108 रनों की एक शानदार पारी खेली, और इस वर्ल्ड कप का तीसरा शतक जड़ कर कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. उसके बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों ने विकेट लेकर मैच में वापसी करने की कोशिश जरूर की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. इन दोनों बल्लेबाजों के बाद डैरिल मिचेल ने 18 गेंदों में 29 रन, मार्क चैपमेन ने 27 गेंदों में 39 रन, ग्लेन फिलिप्स ने 25 गेंदों में 41 रन और मिचेल सेंटनर ने 17 गेंदों में 26 रनों की पारियां खेली. इन सभी खिलाड़ियों ने छोटी-छोटी लेकिन तेज पारियां खेली, जिसकी वजह से न्यूज़ीलैंड का स्कोर 400 के पार पहुंच गया. अब पाकिस्तान को अगर यह मैच जीतना है, तो उन्हें अपने ही सबसे बड़े सफल वर्ल्ड कप चेज़ वाले रिकॉर्ड को तोड़कर कई नए रिकॉर्ड बनाने होंगे.


यह भी पढ़ें: रचिन रविंद्र ने जड़ा वर्ल्ड कप का तीसरा शतक, पाकिस्तान के खिलाफ खेली शानदार पारी