ICC Cricket World Cup 2023: न्यूज़ीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने इस वर्ल्ड कप का तीसरा शतक जड़ दिया है. 23 साल के इस युवा खिलाड़ी ने आज पाकिस्तान के खिलाफ भी एक शानदार पारी खेली और इस वर्ल्ड कप में अपना तीसरा शतक लगा दिया. इस शतक के साथ रचिन न्यूज़ीलैंड के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. न्यूज़ीलैंड का यह खिलाड़ी भारतीय मूल का व्यक्ति हैं, और इनके माता-पिता ने राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर को मिलाकर इनका नाम रचिन रविंद्र रखा है. 


रचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ भी जड़ा शतक


इस युवा खिलाड़ी ने अपने नाम जैसा ही प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में किया है. पाकिस्तान के खिलाफ एक बेहद जरूरी मैच में रचिन ने एक शानदार पारी खेली. उन्होंने महज 94 गेंदों में 114 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से 108 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 15 चौके और एक छक्का शामिल था. रचिन ने कप्तान केन विलियमन के साथ मिलकर एक लंबी साझेदारी की और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. रचिन का यह पहला वर्ल्ड कप है, और इसी वर्ल्ड कप को उन्होंने बेहद खास बना दिया है.


इस वर्ल्ड कप में रचिन अभी तक कुल 3 शतक और 2 शतक लगा चुके हैं. उन्होंने सबसे पहले इस वर्ल्ड कप के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के सामने 123 रनों की नाबाद पारी खेली थी, डेवोन कॉनवे के साथ मिलकर अपनी टीम को आसान जीत दिलाई थी. उसके बाद उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ भी 51 रनों की पारी खेली. रचिन ने अपना दूसरा अर्धशतक भारत के खिलाफ धर्मशाला के मैदान पर बनाया, और भारत की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने भी उन्होंने 75 रनों की एक शानदार पारी खेली. इसके अलावा रचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 116 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली थी, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे.


इस वर्ल्ड कप में रचिन ने अभी तक कुल 8 मैच खेले हैं, जिनकी 8 पारियों में उन्होंने 74.71 की औसत और 107.39 की स्ट्राइक रेट से कुल 523 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं, और इस वर्ल्ड कप में वह साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटर डीकॉक के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं. डीकॉक ने अभी तक कुल 545 रन बनाए हैं.


यह भी पढ़ें:  इंग्लैंड ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन