वर्ल्ड कप 2019 के भारत और ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में भारत को शानदार जीत मिली थी. इस जीत के हीरो शिखर धवन थे जिन्होंने शानदार शतक जमाया था. लेकिन इस बीच उनकी उंगली में चोट लग गई जिसके कारण उन्हें आने वाले कुछ मैचों के लिए टीम से बाहर होना पड़ा. इस बीच कप्तान विराट कोहली ने टीम में उनकी जगह को लेकर बड़ा बयान दिया है. कोहली ने इस बात पर जवाब दिया है कि धवन के चोट के बावजूद उनकी जगह ऑफिशियली तौर पर किसी और खिलाड़ी को क्यों शामिल नहीं किया गया है.


धवन की अंगुठे में लगी चोट के कारण उन्हें 2 हफ्ते के लिए मैदान से बाहर रहना पड़ेगा. इसी को देखते हुए अब टीम ने रिषभ पंत को शामिल किया है. धवन को लेकर विराट ने कहा कि, '' टीम मैनेजमेंट शिखर धवन को ओपनिंग के तौर पर रखना चाहती हैं तो वहीं मैं आशा करता हूं कि उनकी चोट जल्द से जल्द ठीक हो जाए. क्योंकि धवन आनेवाले मैचों के साथ सेमीफाइनल में भी जरूर खेलेंगे. इसलिए हम उन्हें टीम में रखना चाहते हैं. '' कोहली ने ये बात न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच रद्द हो जाने के बाद कहा.


वहीं शिखर धवन की इसी इंजरी को लेकर टीम इंडिया के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने कहा है, "हम उसे(शिखर धवन) हलकी गेंद से टेस्ट करेंगे. इसके बाद हम इंटरनेशनल लेबल की गेंद से उन्हें प्रैक्टिस कराएंगे, जो कि चैलेंजिंग है. अगर शिखर धवन इसमें सफलता प्राप्त करते हैं तो ये टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर होगी." हालांकि, अभी शिखर धवन को लेकर कोई भी जल्दी में नहीं हुए क्योंकि भारतीय को अभी 6 लीग मुकाबले खेलने हैं.


बीसीसीआई और टीम इंडिया के फीजियो पैट्रिक फरहार्ट ने ये साफ कर दिया है कि शिखर धवन अगले कम से कम तीनों मैचों में नहीं खेल पाएंगे. इसमें भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच भी शामिल था, जो गुरुवार को बारिश की वजह से रद हो गया. इसके बाद भारत का पाकिस्तान से मुकाबला है, जो 16 जून को मैनचेस्टर में खेला जाना है.