वर्ल्ड कप 2019 में कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जाना था लेकिन मैच बारिश के कारण रद्द हो गया और दोनों टीमों को एक एक प्वाइंट से संतुष्ट होना पड़ा. इसी को देखते हुए अब भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर और कप्तान सौरव गांगुली ने आयोजकों पर अपनी भड़ास निकाली है.


गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि गुरूवार को 2 घंटे तक बारिश रूकने के बावजूद भी खेलना नामुमकिन था. आईसीसी इससे भी बेहतर कर सकती है. पिछले 2-3 घंटों में बारिश रूकी लेकिन मैच शुरू नहीं हो पाया. पिछले 3 दिनों से इस बात की जानकारी थी कि यहां बारिश होगी. ऐसे में ग्राउंड को कवर करके रखना चाहिए था. जिससे आउट फील्ड ज्यादा गीला नहीं होता.

गंभीर इसलिए भी गुस्सा थे क्योंकि ट्रेंट ब्रिज का आउटफील्ड अगर ज्यादा गीला नहीं होता और ग्राउंड स्टाफ ध्यान देता तो मैच हो सकता था.

उन्होंने आगे कहा कि, '' आईसीसी को इस बारे में सोचने की जरूरत है क्योंकि इतने बड़े इवेंट में अगर ऐसा होता है तो फैंस के साथ खिलाड़ियों के लिए भी ये दुख की बात है.

वहीं सौरव गांगुली ने भी इसी शो में कहा कि, '' जो कवर इडन गार्डेंस मैदान पर इस्तेमाल होते हैं उन्हें इंग्लैंड से ही मंगावाया जाता है और वो टैक्स फ्री होते हैं. ऐसे में उनका इस्तेमाल पूरे ग्राउंड पर होना चाहिए था.

भारत में हम सभी मैचों के लिए कवर का इस्तेमाल करते हैं. ताकि जैसे ही बारिश रुके हम मैच शुरू कर दे. ये काफी हल्के होते हैं और इसे आप आसानी से उठा सकते हैं. इसमें ज्यादा लोगों की जरूरत नहीं होती. वहीं पहले वाले ब्लू कवर्स काफी भारी होते थे और 10 से ज्यादा लोगों को इसे उठाने में जरूरत पड़ती थी.

गांगुली ने आगे कहा, '' इंग्लैंड में हमेशा बारिश होती है जिसे देखते हुए कवर्स काफी जरूरी हैं खासकर आउटफील्ड में.''