ICC T20 World Cup 2021: क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी और अच्छी खबर आई है. भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर क्रिकेट मैदान पर भिड़ेंगी. क्रिकेट के इन दोनों दिग्गज टीमों के बीच 24 अक्टूबर को दुबई में लीग मैच होगा. भारत पाकिस्तान रिश्तों के मद्देनजर दोनों देशों की क्रिकेट टीमों के बीच लंबे समय से कोई द्विपक्षीय श्रंखला नहीं खेली गई है.


टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत इस साल 17 अक्टूबर से UAE में होने वाली है. इस दौरान भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर सभी की नजर होगी. दोनों ही देशों के क्रिकेट फैंस में लंबे समय बाद इस मैच को लेकर काफी उत्साह है. 


सीमा पर दोनों सेनाओं के बीच फायरिंग की वारदातें हुईं कम
आपको बता दें कि इत्तेफाकन ये मैच भी वर्ल्ड कप में ऐसे वक्त पर होने वाला है जब भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच सीमा पर युद्धविराम समझौते का सख़्ती से पालन किया जा रहा है. एक दिन पहले सरकार ने संसद में एक लिखित जवाब में बताया है कि युद्धविराम के पालन पर हाल में बनी समझ के बाद से सीमा पर दोनों सेनाओं के बीच फायरिंग की वारदातें काफी हद तक कम हुईं हैं.


ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वर्ल्ड कप में हीं सही लेकिन क्या क्रिकेट दोनों देशों की आवाम को एक बार फिर से साथ लाने में भूमिका निभा सकता है?


ये भी पढ़ें-
Tokyo Olympics 2020: कुश्ती में रवि दहिया और दीपक पुनिया का शानदार आगाज, सेमीफाइनल में बनाई जगह


लवलीना बोरगोहेन ने गंवाया सेमीफाइनल मुकाबला, ब्रॉन्ज मेडल से करना पड़ेगा संतोष