Tokyo Olympics 2020 Live: भारत की अंशु मलिक टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक की दौड़ में शामिल

Tokyo Olympics 2020 Live Updates: टोक्यो ओलंपिक में आज का दिन भारत के लिए बेहद अहम है. भारत की लवलीना बॉक्सिंग के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए मैदान में उतरेंगी.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 04 Aug 2021 04:13 PM
ब्रॉन्ज मेडल की दौड़ में अंशु मलिक

भारत की अंशु मलिक रेपेशाज दौर से टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक की दौड़ में. पहले दौर में उनकी प्रतिद्वंद्वी बेलारूस की इरिना कुराचिकिना फाइनल में पहुंचीं.

दीपक पूनिया को सेमीफाइनल में मिली हार

भारतीय पहलवान दीपक पूनिया बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबले में जीत हासिल नहीं कर सके. उन्हें फ्रीस्टाइल कुश्ती के 86 किग्रो वर्ग में अमेरिकी पहलवान डेविड टेलर  के हाथों हार मिली. इस तरह उनके पदक जीतने की उम्मीद धूमिल हो गई.

रवि दहिया ने देश के लिए सिल्वर मेडल किया पक्का

भारतीय पहलवान रवि कुमार बुधवार यहां कुश्ती स्पर्धा के पुरूषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में कजाखस्तान के सानायेव नूरीस्लाम को हराकर टोक्यो ओलंपिक के फाइनल में पहुंचे. उन्होंने कम से कम देश के लिए सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है. 

रवि दहिया ने फाइनल में बनाई जगह, मेडल भी किया पक्का

टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय पहलवान रवि दहिया ने 57 किग्रा भार वर्ग में जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाकर भारत के लिए एक मेडल पक्का कर दिया है.

सेमीफाइनल की हार से नाखुश हैं लवलीना

लवलीना ने सेमीफाइनल में मिली हार पर नाखुशी जाहिर की है. लवलीना का कहना है कि वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई. लवलीना ने अपना ब्रॉन्ज मेडल देश के नाम किया है.

कुश्ती: 2.45 पर शुरू होंगे सेमीफाइनल

कुश्ती के सेमीफाइनल मुकाबले 2.45 पर शुरू होंगे. भारत के रवि दहिया और दीपक पूनिया कुश्ती के सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं. रवि दहिया 57 किलोग्राम इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं, जबकि दीपक पूनिया 86 किलोग्राम कैटेगरी में. मेडल पक्का करने के लिए इन खिलाड़ियों को सेमीफाइनल मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी.

हॉकी- भारतीय महिला टीम पर हैं सारी उम्मीदें

लवलीना को मिली हार के बाद अब सारे देश की उम्मीदें भारतीय महिला हॉकी टीम से हैं. भारतीय महिला हॉकी टीम दोपहर 3.30 बजे अर्जेंटीना के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी. इससे पहले कभी भी भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक का सेमीफाइनल मुकाबला नहीं खेला है. मेडल पक्का करने के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम को अभी कम से कम एक मैच और जीतना होगा.

बॉक्सिंग- लवलीना ने रचा इतिहास

लवलीना ने सेमीफाइनल में हार के बावजूद इतिहास रचा है. 69 किलोग्राम कैटेगरी में लवलीना मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला बॉक्सर हैं. इसके अलावा ओलंपिक खेलों के इतिहास में भी लवलीना के अलावा भारत के दो ही खिलाड़ी मेडल जीत पाए हैं. लवलीना से पहले विजेंद्र सिंह और एमसी मैरीकॉम ने ओलंपिक खेलों में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है.

बॉक्सिंग- लवलीना बोरगेहना ने गंवाया सेमीफाइनल

लवलीना बोरगेहना के हिस्से सेमीफाइनल मुकाबले में हार आई है. लवलीना ने तीनों राउंड गंवाए. लवलीना को ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ेगा. लवलीना ओलंपिक खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली तीसरी मुक्केबाज बन गई हैं. वर्ल्ड नंबर वन बॉक्सर के आगे लवलीना ने हालांकि अच्छी फाइट दिखाई. लवलीना के ब्रॉन्ज के साथ ही भारत के टोक्यो ओलंपिक में तीन मेडल हो गए हैं.

बॉक्सिंग- लवलीना ने गंवाया दूसरा राउंड

लवलीना अब मुश्किल में नज़र आ रही ही हैं. लवलीना ने दूसरा राउंड भी गंवा दिया है. लवलीना के लिए यहां से वापसी करना बेहद ही मुश्किल है. टर्की की मुक्केबाज लवलीना पर बहुत भारी पड़ रही हैं.

बॉक्सिंग- लवलीना ने गंवाया पहला राउंड

लवलीना ने सेमीफाइनल मुकाबले का पहला राउंड गंवा दिया है. वेल्टरवेट महिला मुक्केबाजी सेमीफाइनल में विश्व चैंपियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली ने पहले राउंड में बढ़त बना ली है. लवलीना के पास हालांकि दूसरे राउंड में वापसी का मौका है.

बॉक्सिंग- रिंग में पहुंच चुकी हैं लवलीना

भारत की लवलीना इतिहास रचने के लिए रिंग में पहुंच चुकी है. लवलीना की टक्कर वेल्टरवेट महिला मुक्केबाजी सेमीफाइनल में विश्व चैंपियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली से है. लवलीना के लिए यह मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है. लवलीना सेमीफाइनल मुकाबले में ब्लू कॉर्नर में रहेंगी.

बॉक्सिंग- शुरू होने वाला है लवलीना का मुकाबला

बॉक्सिंग में भारत के लिए मेडल पक्का कर चुकी लवलीना रिंग में उतरने के लिए तैयार हैं. लवलीना का मुकाबला कुछ देर में ही शुरू होने वाला है. लवलीना अगर फाइनल में पहुंच जाती हैं तो वह इतिहास रच देंगी. सेमीफाइनल में पहुंचकर ही लवलीना हालांकि भारत के लिए मेडल पक्का कर चुकी हैं.

कुश्ती: 2.45 पर शुरू होंगे सेमीफाइनल

कुश्ती में भारत ने शानदार आगाज किया है. रवि दहिया और दीपक पूनिया अलग-अलग कैटेगरी के सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं. दोनों खिलाड़ियों के पास फाइनल में पहुंचने का अच्छा मौका है. भारत के लिए कुश्ती में अब तक सिर्फ सुशील कुमार ने ही सिल्वर मेडल हासिल किया है. 

हॉकी- भारतीय महिला टीम से है बड़ी उम्मीद

हॉकी में आज भारतीय महिला हॉकी टीम से बड़ी उम्मीदें हैं. भारतीय महिला हॉकी टीम पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है. भारत का मुकाबला अर्जेंटीना से है. अगर भारतीय महिला टीम फाइनल में पहुंच जाती है तो मेडल पक्का हो जाएगा. मैच गंवाने की स्थिति में भारत ब्रॉन्ज मेडल के लिए लड़ाई लड़ेगा.

बॉक्सिंग: लवलीना पर हैं सारी नज़रें

आज सारे भारत की नज़रें लवलीना पर हैं. लवलीना पहले ही भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर चुकी हैं. लवलीना के पास अपने मेडल का रंग बदलने का मौका है. लवलीना आज बॉक्सिंग में सेमीफाइनल मुकाबले खेलने उतरेंगी. लवलीना के पास फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने का मौका भी है. आज तक भारत का कोई भी बॉक्सर ओलंपिक खेलों में फाइनल का सफर तय नहीं कर पाया है.

कुश्ती: दीपक पूनिया भी सेमीफाइनल में

कुश्ती के 86 किलोग्राम इवेंट में दीपक पूनिया ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली है. दीपक पूनिया ने बेहद शानदार जीत हासिल की है. चीन के पहलवान को कांटे की टक्कर में 6-3 से मात देकर दीपक पूनिया सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर चुके हैं. दीपक पूनिया का सेमीफाइनल आज ही खेला जाएगा.

कुश्ती: सेमीफाइनल में पहुंचे रवि दहिया

भारत के रवि दहिया ने 57 किलोग्राम के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. रवि दहिया ने बलगेरिया के पहलवान को कोई मौका नहीं दिया. रवि ने क्वार्टर फाइनल मैच को 14-4 से जीत हासिल की. रवि दहिया को आज ही सेमीफाइनल मैच खेलना होगा.

कुश्ती- दीपक पूनिया भी आगे हैं

कुश्ती के 86 किलोग्राम इवेंट में दीपक पूनिया भी बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं. दीपक पूनिया पहले राउंड में 3-0 से आगे चल रहे हैं. दीपक पूनिया के पास भी सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका है.

कुश्ती: पहले राउंड के बाद आगे हैं रवि कुमार

रवि दहिया की शुरुआत शानदार रही है. रवि दहिया ने पहला राउंड 6-0 से अफने नाम कर लिया है. रवि दहिया के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का बेहतरीन मौका है.

कुश्ती: रवि दहिया क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए तैयार

कुश्ती के 57 किलोग्राम इवेंट में रवि कुमार दहिया अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं. रवि कुमार के पास इस मुकाबले में जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है. सेमीफाइनल मुकाबला आज दोपहर के बाद ही खेला जाएगा.

दीपक पूनिया की शानदार जीत

कुश्ती: दीपक पूनिया की शानदार जीत

कुश्ती के 86 किलोग्राम इवेंट में भारत के दीपक पूनिया ने जीत के साथ आगाज किया है. दीपक पूनिया ने नाइजरिया के पहलवान को प्री-क्वार्टर फाइनल में 13-1 से हराया. दीपक पूनिया क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुके हैं. दीपक पूनिया आज क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले भारत के दूसरे पहलवान हैं. 

कुश्ती: दीपक पुनिया के नाम रहा पहला राउंड

86 किलोग्राम इवेंट में दीपक पूनिया ने शानदार आगाज किया है. दीपक पूनिया ने पहला राउंड 4-1 से अपने नाम कर लिया है. दीपक पूनिया नाइजरिया के पहलवान को अधिक मौके नहीं दे रहे हैं. दीपक पूनिया जीत की ओर कदम बढ़ा चुके हैं.

कुश्ती: दीपक पुनिया पेश कर रहे हैं चुनौती

कुश्ती में भारत के दीपक पुनिया 86 किलोग्राम कैटेगरी में अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं. 22 साल के दीपक पुनिया इस कैटेगरी में मेडल जीतने के दूसरे सबसे बड़े दावेदार हैं. अगर दीपक पुनिया प्री कार्टर फाइनल में जीत दर्ज करते हैं तो क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला चीन के पहलवान से होगा.

कुश्ती: अंशु मलिक को मिली हार

कुश्ती में अंशु मलिक के सफर का आगाज हार के साथ हुआ है. अंशु ने दूसरे राउंड में वापसी की कोशिश की थी. लेकिन बेलारूस की ऐलिना का अनुभव अंशु मलिक पर भारी पड़ा और उन्होंने जीत हासिल की. अगर ऐलिना फाइनल का सफर तय करती हैं तो अंशु मलिक को ब्रॉन्ज मेडल के लिए चुनौती पेश करने का मौका मिलेगा.

कुश्ती: अंशु मलिक पेश कर रही है चुनौती

कुश्ती में अब भारत की अंशु मलिक चुनौती पेश कर रही हैं. अंशु मलिक पर बेलारूस की रेसलर भारी पड़ रही हैं. पहले राउंड में अंशु मलिक 0-4 से पिछड़ रही हैं. अंशु मलिक के पास हालांकि दूसरे राउंड में वापसी का मौका है. 

कुश्ती: रवि दहिया की शानदार जीत

कुश्ती: रवि दहिया ने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत लिया है. रवि दहिया ने एकतरफा जीत हासिल की है. रवि दहिया अपना पहला मुकाबला कोलंबिया के रेसलर के खिलाफ खेल रहे थे और 13-2 से जीत हासिल करने में कामयाब रहे. रवि दहिया ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

कुश्ती: पहला राउंड रवि दहिया के नाम

रवि दहिया ने पहले राउंड में बाजी मार ली है. कोलंबिया के रेसलर ने भी हालांकि रवि दहिया को कड़ी चुनौती दी है. रवि दहिया पहला राउंड 3-2 से जीतने में कामयाब रहे.

कुश्ती: रवि कुमार मैदान में

कुश्ती: भारत के रवि कुमार 57 किलोग्राम कैटेगरी में किस्मत आजमा रहे हैं. रवि कुमार इस कैटेगरी में भारत की इकलौती उम्मीद है. रवि कुमार दहिया ने पहले राउंड में ही बढ़त बनानी शुरू कर दी है. दो प्वाइंट्स के साथ रवि कुमार ने खाता खोला है. रवि कुमार को इस कैटेगरी में मेडल का दावेदार माना जा रहा है.

जैवलीन थ्रो- शिवपाल की चुनौती समाप्त

जैवलीन थ्रो में भारत के शिवपाल सिंह क्वालिफाइंग राउंड से ही बाहर हो गए हैं. अपने तीसरे प्रयास में भी शिवपाल सिंह 75 मीटर का स्कोर भी नहीं हासिल कर पाए. फाइनल में कम से कम 80 मीटर का स्कोर हासिल करने की जरूरत थी. भारत के नीरज चौपड़ा हालांकि एक प्रयास में ही फाइनल का टिकट हासिल करने में कामयाब हो गए थे.

जैवलीन थ्रो: शिवपाल की मुश्किलें बढ़ीं

जैवलीन थ्रो में भारत के शिवपाल की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं. अपने दूसरे प्रयास में शिवपाल 75 मीटर का स्कोर भी हासिल नहीं कर पाए. अगर शिपवाल को फाइनल के लिए क्वालिफाई करना है तो उन्हें अपने आखिरी प्रयास में कम से कम 80 मीटर का स्कोर हासिल करना होगा.

जैवलीन थ्रो: शिवपाल की चुनौती शुरू

जैवलीन थ्रो: ग्रुप बी के क्वालिफाइंग मुकाबले शुरू हो गए हैं. भारत के शिवपाल ग्रुप बी में चुनौती पेश कर रहे हैं. शिवपाल ने अपने पहले प्रयास में 76.45 मीटर का स्कोर हासिल किया है. फाइनल में जगह बनाने के लिए 83.5 मीटर का स्कोर हासिल करना होता है. शिवपाल के पास हालांकि दो और मौके हैं.

जैवलीन थ्रो: शिवपाल पर हैं नज़रें

जैवलीन थ्रो में भारत की ओर से शिवपाल भी हिस्सा ले रहें हैं. नीरज चोपड़ा के फाइनल में पहुंचने के बाद अब सारी नज़रें शिवपाल पर हैं. शिवपाल को फाइनल में एंट्री पाने के लिए 83.5 मीटर का स्कोर करना होगा. टोक्यो ओलंपिक में क्वालिफाई करने के लिए शिवपाल ने 85.47 मीटर स्कोर हासिल किया था. अगर शिवपाल उस प्रदर्शन को दोबारा दोहरा देते हैं तो फिर उन्हें फाइनल में जगह मिलना तय है.

जैवलीन थ्रो: नीरज चोपड़ा फाइनल में

आज खेलों की शुरुआत के साथ ही भारत के लिए बेहद अच्छी खबर आई है. भारत के लिए स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने जैवलीन थ्रो के फाइनल में जगह बना ली है. नीरज चोपड़ा के सामने फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालिफाइंग राउंड में 83.5 मीटर का टारगेट था. लेकिन नीरज चोपड़ा ने 86.65 का थ्रो करके फाइनल में धमाकेदार एंट्री पाई है. नीरज चोपड़ा ने क्वालिफाइंग राउंड में ही साफ कर दिया है कि उनकी नज़रें गोल्ड पर हैं. क्वालिफाइंग राउंड के ग्रुप ए में नीरज चोपड़ा टॉप पर रहे हैं.

नमस्कार!

नमस्कार! ओलंपिक खेलों से जुड़े एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. टोक्यो ओलंपिक में अब तक कई इवेंट में भारत के प्रदर्शन में काफी सुधार देखने को मिला है. लेकिन मेडल के नाम पर देश को कुछ खास नहीं मिल पाया है. टोक्यो ओलंपिक के 12वें दिन हालांकि भारत के लिए कुछ अच्छी खबरें सामने आ सकती हैं. बॉक्सिंग में लवलीना ब्रॉन्ज मेडल तो पहले ही पक्का कर चुकी हैं, लेकिन अभी उनके पास मेडल के रंग को बदलने का अच्छा मौका है. वहीं भारतीय महिला हॉकी टीम भी इतिहास रच सकती है. इसके अलावा जेवलीन थ्रो में नीरज चोपड़ा से पूरे देश को कमाल की उम्मीद है. ओलंपिक खेलों के पल पल की अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए हमारे साथ.

बैकग्राउंड

Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक में आज का दिन भारत के लिए बेहद अहम है. आज भारतीय महिला हॉकी टीम अर्जेंटीना के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलने उतरेंगी. बॉक्सिंग में भारत के लिए पहले ही मेडल पक्का कर चुकी लवलीना भी आज अपना सेमीफाइनल मैच खेलने जा रही हैं और उनके पास सिल्वर या गोल्ड जीतने का बेहतरीन मौका है. इसके अलावा एथलीट में भारत के लिए नीरज चोपड़ा सबसे बड़ी उम्मीद हैं.


भारतीय महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार वापसी की है. शुरुआती मुकाबले गंवाने के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन जैसी मजबूत टीम को हराकर सेमीफाइनल का सफर तय किया है. पहली बार भारतीय महिला हॉकी टीम ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है.


अर्जेंटीना को हराकर हॉकी टीम के पास इतिहास रचने का मौका है. इसके साथ ही भारतीय मेंस हॉकी के सेमीफाइनल में हारने से फैंस को मिले दर्द को भी आज की जीत से बड़ी राहत मिल सकती है. 


वहीं बॉक्सिंग में लवलीना भी सेमीफाइनल मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं. लवलीना भारत के लिए मेडल तो पहले ही पक्का कर चुकी हैं. लेकिन उनके पास फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने का मौका है. भारत का कोई भी बॉक्सर ओलंपिक खेलों के फाइनल का सफर तय नहीं कर पाया है. लवलीना पहले ही साफ कर चुकी हैं कि टोक्यो ओलंपिक में उन्हें गोल्ड से कम कुछ भी मंजूर नहीं है.


एथलीट्स में भारत के लिए मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद नीरज चोपड़ा हैं. जैवलीन थ्रो में नीरज चोपड़ा आज क्वालिफाइंग राउंड खेलने वाले हैं. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.