ENG vs PAK Live: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल (T20 WC 2022 Final) मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर इंग्लैंड और पाकिस्तान (ENG vs PAK) के बीच खेला जा रहा है. यहां इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दमदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को महज 137 रन पर रोक दिया है. इंग्लैंड के लिए सेम करन ने 4 ओवर में महज 12 रन देकर 3 विकेट झटके हैं.


इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इंग्लिश टीम ने शुरुआत से ही कसी हुई गेंदबाजी की और पाकिस्तान की सलामी जोड़ी को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. नतीजा यह हुआ कि पारी के पांचवें ओवर में सेम करन की गेंद पर मोहम्मद रिजवान बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में बोल्ड हो गए. वह 14 गेंद पर महज 15 रन बना पाए. 


इंग्लैंड के गेंदबाजों ने रनों पर अंकूश बनाए रखा और मोहम्मद हारिस (8) को भी जल्द पवेलियन भेज दिया. 7.1 ओवर तक पाकिस्तान की टीम महज 45 रन ही बना पाई थी और 2 विकेट खो चुकी थी. यहां से बाबर आजम और शान मसूद ने पारी को संभाला. दोनों के बीच 24 गेंद पर 39 रन की साझेदारी हुई. यहीं पर बाबर आजम 28 गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें आदिल रशिद ने पवेलियन भेजा.


बाबर आजम के बाद इफ्तिखार अहमद ने 6 गेंद खेली लेकिन बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए. यहां से मसूद और शादाब ने पारी को आगे बढ़ाया. शान मसूद 28 गेंद पर 38 रन बनाकर सेम करन का शिकार बने. शादाब ने 14 गेंद पर 20 रन की पारी खेली और वह जोर्डन की गेंद पर क्रिस वोक्स को कैच दे बैठे.


इंग्लैंड को मिला 138 रन का लक्ष्य
निचले क्रम में मोहम्मद नवाज (5) और मोहम्मद वसीम (4) भी कुछ खास नहीं कर सके. शाहीन अफरीदी 5 और हारिस रउफ 1 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज सेम करन ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए. क्रिस जॉर्डन और स्पिनर आदिल रशिद को 2-2 विकेट मिले. बेन स्टोक्स ने भी एक विकेट हासिल किया. इस तरह पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर महज 137 रन बना पाई.


यह भी पढ़ें...


ENG vs PAK: अब तक 28 बार हुई है इंग्लैंड और पाकिस्तान की भिड़ंत, जानें 10 दिलचस्प आंकड़े