PAK vs ENG 2022: इंग्लैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 अपने नाम कर लिया है. जोस बटलर की टीम ने फाइनल मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड की जीत के हीरो ऑलराउंडर बेन स्टोक्स रहे. इस ऑलराउंडर ने 49 गेंदों पर नाबाद 52 रनों की पारी खेली. दरअसल, इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2019 इंग्लैंड की टीम जीती थी, इंग्लैंड टीम की उस जीत में भी बेन स्टोक्स का बड़ा योगदान रहा था. इस तरह इंग्लैंड को 2 वर्ल्ड कप जिताने में बेन स्टोक्स की अहम भूमिका रही.


वनडे वर्ल्ड कप 2019 में भी बेन स्टोक्स रहे थे हीरो


वनडे वर्ल्ड कप 2019 फाइनल मैच में इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 242 रनों का पीछा कर रही थी. उस वक्त बेन स्टोक्स ने 98 गेंदों पर नाबाद 84 रनों की पारी खेलकर मैच में वापसी करवाई थी. वहीं, आज टी20 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल में भी इस खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस तरह बेन स्टोक्स 2 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे. पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में बेन स्टोक्स ने 49 गेंदों पर नाबाद 52 रनों की अहम पारी खेलकर इंग्लैंड की मैच में वापसी करवाई.


इंग्लैंड ने दूसरी बार अपने नाम किया यह टूर्नामेंट


वहीं, इस फाइनल मैच की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन बनाए. इस तरह इंग्लैंड को दूसरी बार चैंपियन बनने के लिए 138 रनों की दरकार थी. इंग्लैंड टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 138 र बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. इस तरह इंग्लैंड टीम दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी. इससे पहले साल 2010 में इंग्लैंड ने यह खिताब जीता था.


ये भी पढ़ें-


IPL Mini Auction: आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं होंगे पैट कमिंस! KKR ने गुजरात टाइटंस से लॉकी फर्ग्यूसन को किया ट्रेड


ENG vs PAK: टी20 इंटरनेशनल के पहले ओवर में कमाल करते हैं शाहीन अफरीदी, जानिए अबतक कितने विकेट किए हैं अपने नाम