ICC T20 WC 2021, IND vs AFG Preview: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत और अफगानिस्तान की टीमें बुधवार को अबू धाबी में आमने सामने होंगी. भारतीय टीम ने अपने पिछले दोनों मुकाबले गंवाए हैं, ऐसे में उसके लिए यह मुकाबला 'करो या मरो' स्थिति वाला होगा. अगर यह मैच टीम इंडिया हारी, तो टी-20 विश्व कप से बाहर हो जाएगी. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में टीम इंडिया अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. टूर्नामेंट में जहां भारत ने अपने दो मैच हारे हैं, वहीं अफगानिस्तान की टीम नामीबिया और स्टॉकलैंड को हराने में सफल रही है. हालांकि उसे पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा. 


भारतीय टीम में हो सकते हैं कई बदलाव
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव होने की संभावना है. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, ऐसे में अगले मैच में उनकी जगह फिट होने पर सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है. इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती की जगह रविचंद्रन अश्विन को मौका मिलना लगभग तय है. देखना दिलचस्प होगा कि अगले मैच में भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करेगी. पिछले दो मैचों में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं, ऐसे में टीम मैनेजमेंट चौंकाने वाले फैसले भी ले सकता है.


बेहतरीन लय में नजर आ रही अफगानिस्तान की टीम
टूर्नामेंट में अफगानिस्तान ने अब तक प्रभावशाली क्रिकेट खेली है और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ है. मोहम्मद नबी और राशिद खान जैसे खिलाड़ी अपने अनुभव का इस्तेमाल करके भारतीय टीम को चुनौती देने का काम करेंगे. युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान अपनी चोट के कारण नामीबिया के खिलाफ पिछले मुकाबले में नहीं खेले थे और उनकी जगह हामिद हसन को मौका दिया गया था, जिन्होंने चार ओवर में सिर्फ नौ रन देकर तीन विकेट लिए. हालांकि पिछले दो मैचों में स्पिनरों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों के संघर्ष को देखते हुए मुजीब को अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. 


पिच रिपोर्ट
अबु धाबी की पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. बल्लेबाजों के लिए यहां बड़े स्कोर बनाना आसान नहीं होगा. इसके अलावा यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है. देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया इस मैच में किस रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी,


भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन. 


अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद नबी (कप्तान), हजरतुल्लाह जजई, अहमद शहजाद, गुलबदीन नायब, नवीन उल हक, राशिद खान, हामिद हसन, रहमनाउल्लाह गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान.


यह भी पढ़ेंः SA vs BAN: साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल की राह की आसान


T20 WC 2021: क्या टी20 वर्ल्ड कप के बाद वनडे की कप्तानी भी गंवा सकते हैं विराट कोहली? जानें पूरा मामला