Shoaib Akhtar Slams Indian Media: टी20 वर्ल्ड कप-2021(T20 World Cup) में लगातार दो हार के बाद टीम इंडिया(Team India) आलोचकों के निशाने पर है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर टीम इंडिया के बचाव में उतरे हैं. 46 वर्षीय इस गेंदबाज ने कहा है कि भारतीय मीडिया टीम इंडिया के साथ अन्याय कर रहा है. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हारने के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों भी करारी शिकस्त मिली. 


इन दो हार के बाद विराट कोहली की टीम क्रिकेट एक्सपर्ट और फैन्स के निशाने पर है. इसी विषय पर बात करते हुए शोएब अख्तर ने टीम इंडिया का बचाव किया. उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया टीम इंडिया पर गैरजरूरी दबाव बना रहा है. शोएब अख्तर ने कहा कि मैं उनका बचाव नहीं कर रहा हूं, लेकिन भारतीय टीम की जरूरत से ज्यादा आलोचना हो रही है. भारतीय मीडिया ने उन पर जो अनावश्यक दबाव डाला है, वह बहुत अच्छा नहीं है...मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं है.


'टीम इंडिया के साथ ऐसा बर्ताव क्यों'


शोएब अख्तर ने यूट्यूब पर एक वीडियो में कहा कि सामान्य, इतना बुरा बर्ताव क्यों. टीम के साथ ये अन्याय है. मीडिया उन्हें इस तरह पेश करता है कि भारतीय टीम कभी एक भी मैच नहीं हार सकती. शोएब अख्तर ने आगे कहा कि अगर टीम इंडिया इन मुकाबलों को जीत जाती तो मीडिया उन्हें आसमान पर छड़ा देती.


उन्होंने कहा कि भारत कोई मैच हारता है तो भी मीडिया को इसका फायदा मिलता है. वे भारतीय टीम की आलोचना करके बड़ी टीआरपी हासिल किए हैं. मैं भारतीय मीडिया को देख रहा था, और हर कोई टीम को कोस रहा था और कह रहा था कि वे केवल पैसे के लिए आईपीएल खेलना चाहते हैं. अख्तर ने कहा कि यह उचित नहीं है. हां, वे मैच हार चुके हैं लेकिन निश्चित रूप से वे इसे जानबूझकर नहीं हारे हैं. 


शोएब अख्तर ने कहा कि मीडिया पहले हाइप करती है और फिर टीम पर निशाना साधती है. अगर यही टीम अपने मुकाबले जीत जाती तो मीडिया उन्हें आसमान पर छड़ा देती. दो मैच हारने के बाद टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल है. अब उसे बचे हुए अपने तीन मुकाबले जीतने होंगे और साथ ही ग्रुप की अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा. टीम इंडिया का अगला मुकाबला बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ है. विराट कोहली की टीम ये मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी. 


ये भी पढ़ें- Vikram Rathour on Ishan kishan: NZ के खिलाफ क्यों तोड़ी गई रोहित-राहुल की ओपनिंग जोड़ी? बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने बताई वजह


Yuvraj Singh Instagram Post: Yuvraj Singh करेंगे मैदान पर वापसी! पोस्ट शेयर कर कही ये बड़ी बात