Team India In South Africa: पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के गाबा में ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे ऋषभ पंत का बल्ला इन दिनों खामोश है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दोनों मैचों में वे बूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. जोहान्सबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में तो वे शून्य पर ही पवेलियन लौट गए. जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हार के बाद जब कोच राहुल द्रविड़ से ऋषभ पंत की फॉर्म को लेकर सवाल हुए तो उन्होंने विस्तार से सवालों के जवाब दिए.


राहुल द्रविड़ ने कहा, 'हम जानते हैं कि ऋषभ एक बेहद सकारात्मक खिलाड़ी हैं. उनके खेलने का एक अलग अंदाज है. और यही उनकी सफलता का कारण भी रहा है. हां, लेकिन अब वक्त है कि हमें उनसे शॉट खेलने की सही टाइमिंग को लेकर बातचीत करनी होगी.'


Cricket Analysis: दो साल से खामोश है कोहली, पुजारा और रहाणे का बल्ला, रन औसत के मामले में यह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भी निकला आगे


द्रविड़ ने कहा, 'ऋषभ को यह कोई कहने नहीं जाएगा कि आप एक सकारात्मक खिलाड़ी या एक आक्रामक खिलाड़ी न बनें. हां शॉट खेलने का सही समय चुनने को लेकर उनसे जरूर बात की जाएगी. ऋषभ एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो पूरे गेम का नक्शा कुछ ही देर में हमारे पक्ष में करने की क्षमता रखते हैं. हम उनसे उनका यह टेलेंट छीन नहीं सकते. यह जरूर हो सकता है कि उन्हें यह पता हो कि मैच में अभी आक्रामक खेलना चाहिए या कठिन परिस्थिति में थोड़ा अलग तरह से खेलकर गेम को सेट किया जाए या आप भी अपनी पारी को आगे बढ़ाने के लिए सेट हो सकें.'


द्रविड़ ने आगे कहा, 'पंत अभी सीख रहे हैं. वे अलग अंदाज में खेलते हैं तो यह जरूरी भी होगा कि वे हमेशा सीखते रहें. वे अपने खेल में सुधार करते रहेंगे और बेहतर होते रहेंगे.'


Cricket Records: सचिन के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बने एंडरसन, ये हैं टॉप-5


पंत ने चार पारियों में बनाए महज 59 रन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में पंत पहली पारी में 8 और दूसरी पारी में 34 रन बना पाए थे. जोहान्सबर्ग में भी वे कुछ खास नहीं कर पाए और पहली पारी में 17 और दूसरी पारी में शून्य पर अपना विकेट गंवा बैठे.