IND vs SA: कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) दक्षिण अफ्रीका के मुख्य गेंदबाज हैं लेकिन भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में उनकी शुरुआत बेहद खराब रही थी. गेंदबाजों को मदद देती विकेट पर जहां उनके साथी लुंगी नगिडी एक के बाद एक विकेट निकाल रहे थे, वहीं रबाडा को पहले दिन एक भी विकेट हाथ नहीं लगा था. मैदान पर रबाडा इस बात से परेशान भी दिखाई दिए थे. हालांकि अगले ही दिन उन्होंने धमाकेदार वापसी कर टीम इंडिया के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. ऐसा कैसे हुआ? डीन एल्गर (Dean Elgar) ने इसकी पूरी कहानी दूसरे टेस्ट मैच में जीत के बाद बयां की.


डीन एल्गर ने बताया, 'मैं रबाडा के पास गया था. मैंन उन्हें कहा था कि हमारे ग्रुप में तुम एक बहुत सम्माननीय क्रिकेटर हो. लेकिन इस वक्त मुझे नहीं लगता कि तुम अपने साथ अच्छा व्यवहार कर रहे हो.'






एल्गर ने कहा, 'मैं रबाडा की क्षमताओं को जानता हूं. जब वे अपनी लय में होते हैं तो उनसे बेहतर और कोई गेंदबाज नहीं हो सकता. मैंने उस दिन उनसे देर तक बात की. यह बातचीत अच्छी रही. उन्होंने उन बातों का ध्यान रखा और रात में उन पर विचार भी किया. इसके बाद जब वे अगले दिन गेंदबाजी के लिए आए तो उन्होंने मैच का पूरा परिदृश्य बदल दिया.'


Cricket Analysis: दो साल से खामोश है कोहली, पुजारा और रहाणे का बल्ला, रन औसत के मामले में यह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भी निकला आगे


रबाडा 2 टेस्ट मैचों में 13 विकेट झटक चुके हैं
रबाडा ने सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 4 विकेट झटके. इसके बाद वांडरर्स की विकेट पर भी उन्होंने दोनों पारियों में 3-3 विकेट लिए. वांडरर्स में भारत की दूसरी पारी में रहाणे और पुजारा की शतकीय साझेदारी को तोड़कर मैच में दक्षिण अफ्रीका की वापसी उन्होंने ही करवाई. वांडरर्स में तीसरे दिन उन्होंने अपने स्पैल में 11 गेंद के अंदर रहाणे, पुजारा और पंत को पवेलियन भेज मैच में अपनी टीम को बनाए रखा.


Cricket Records: सचिन के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बने एंडरसन, ये हैं टॉप-5