T20 Player Of The Year: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर (Joss Buttler), ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श (Mitchell Marsh), पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) को आईसीसी टी20 'प्लेयर ऑफ द ईयर' अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया है. इस लिस्ट में कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है.


29 साल के मोहम्मद रिजवान ने इस साल टी20 इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 29 मैचों में 73.66 की औसत और 134.89 की स्ट्राइक रेट से 1,326 रन बनाए. वह इस फॉर्मेट में एक कैलेंडर ईयर में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज़ हैं.


रिजवान ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के दौरान पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने इस साल की शुरुआत में लाहौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर का पहला टी20 शतक भी लगाया था और 2021 के आखिरी टी20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ कराची में 87 रनों की शानदार पारी खेली.


IND vs SA: भारत के खिलाफ इतिहास दोहराएगी दक्षिण अफ्रीकी टीम? घर में इतनी बार कर चुकी है 300 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा


वहीं इंग्लैंड विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने इस साल 14 मैचों में 65.44 की औसत से एक शतक के साथ 589 रन बनाए. उनका शानदार फॉर्म भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ जारी रहा और वह टी20 विश्व कप में 269 रन बनाकर इंग्लैंड के प्रमुख रन स्कोरर रहे. 


ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 विश्व कप में हीरो रहे मिशेल मार्श ने 27 मैचों में 36.88 की औसत से 627 रन बनाने के बाद पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. इसके अलावा उन्होंने 18.37 के स्ट्राइक रेट से आठ विकेट भी लिए. 


यूएई में हुए टी20 विश्व कप में मार्श ने छह मैचों में 61.66 की औसत और 146.82 की स्ट्राइक रेट से 185 रन बनाए. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 50 गेंदों में 77 रन की खिताब जिताने वाली पारी भी खेली थी.


श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा के लिए साल 2021 बेहद शानदार रहा. उन्होंने खुद को सबसे छोटे प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक के रूप में स्थापित किया. हसारंगा ने 20 मैचों में 11.63 की औसत से 36 विकेट लिए. इसके अलावा उन्होंने इस साल एक अर्धशतक के साथ 196 रन भी बनाए. 


IND vs SA 1st Test: साउथ अफ्रीका की दमदार वापसी, 174 रनों पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया, रबाडा-जानसेन ने झटके चार-चार विकेट