ICC New Finance Model: आईसीसी ने अपना नया फाइनेंस मॉडल (Finance Model) जारी कर दिया है. बहरहाल, बीसीसीआई (BCCI) को सलाना 1889 करोड़ रूपए हर साल कमाई होगी. दरअसल, आईसीसी की सलाना कमाई 4925 करोड़ रूपए होगी. जिसमें आईसीसी (ICC) सलाना बीसीसीआई को 1889 करोड़ रूपए देगी. यानि, यह रकम कुल कमाई की 38.5 फीसदी हैं. अब इस नए मॉडल से BCCI का बैंक बैलेंस और बढ़ने वाला है.


इस मॉडल से किस देश को कितना पैसा मिलेगा?


ICC ने साल 2024-27 के चरण के लिए वित्तीय मॉडल जारी किया है. इस मॉडल के मुताबिक, आईसीसी की सलाना कमाई जितनी होगी उसका 38.5 फीसद हिस्सा BCCI को देना होगा. BCCI के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्टेलिया की कमाई अधिक होगी. ऐसा माना जा रहा है कि नए वित्त मॉडल में इंग्लैंड 41.33 मिलियन यूएस डॉलर की कमाई करेगा. मतलब भारतीय रुपयों में उसकी कुल कमाई 339 करोड़ से ज्यादा की होगी. ऑस्ट्रेलिया की कमाई 37.53 मिलियन यूएस डॉलर होगी. मतलब उसकी कमाई भी भारतीय रुपयों में 300 से ज्यादा करोड़ की होगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की सालाना कमाई 308 करोड़ रुपये के आसपास होगी.


बीसीसीआई की तुलना में पीसीबी को कितना पैसा मिलेगा?


ICC के नए फाइनेंसिएल मॉडल के मुताबिक, पाकिस्तान सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टीमों की फेहरिस्त में चौथे नंबर पर रहेगा. पाकिस्तान की कुल कमाई 34.52 मिलियन यूएस डॉलर मतलब अगर भारतीय रुपयों में कहें तो पाकिस्तान लगभग 283 करोड़ रुपये कमाई करेगा. इस तरह बीसीसीआई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तुलना में तकरीबन 7 गुणा ज्यादा कमाई करेगा. हालांकि, ICC के नए फाइनेंसिएल मॉडल को सभी देशों के क्रिकेट बोर्ड की ओर से फीडबैक मिलना बाकी है. फिडबैक मिलने के बाद ICC के नए फाइनेंसिएल मॉडल पर आखिरी फैसला लिया जा सकता है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: 15 मई को लैवेंडर कलर की जर्सी में मैदान पर उतरेगी गुजरात टाइटंस, वजह जानकर आपको भी होगी खुशी


World Cup 2023: इन 8 टीमों ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए किया सीधे क्वालीफाई, जानें अब किसके बीच खेला जाएगा क्वालीफायर