World Cup 2023: भारत में इस साल के अंत में खेले जाने वाले आईसीसी पुरुष वनडे क्रिकेट के लिए क्वालीफाई करने वाली 8 टीमों के नाम तय हो चुके हैं. इस मेगा इवेंट के लिए साउथ अफ्रीका ने 8वीं टीम के तौर पर क्वालीफाई किया है. इस बार वनडे वर्ल्ड में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें अभी बाकी बचे 2 जगह के लिए 10 टीमों के बीच क्वालीफायर मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा. इसमें जो भी 2 टीमें टॉप 2 में अपनी जगह बनाने में कामयाब होंगी.


भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में इन टीमों ने पक्की की जगह


वनडे वर्ल्ड कप 2023 में क्वालीफाई करने वाली अभी तक की 8 टीमों को लेकर बात की जाए तो उसमें मेजबानी का अधिकार होने की वजह से भारत सीधे क्वालीफाई कर गया है. इसके अलावा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीम शामिल है.


सबसे आखिर में साउथ अफ्रीका ने पक्की की अपनी जगह


साउथ अफ्रीका की इस बार वनडे वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री काफी संशय की स्थिति में देखी जा रही थी. आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच में खेले जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के बारिश में धुल जाने से साउथ अफ्रीका ने सीधे क्वालीफाई कर लिया. साउथ अफ्रीका ने आईसीसी पुरुष वनडे वर्ल्ड कप सुपर लीग के इस चरण में 21 में सिर्फ 9 मुकाबलों में ही जीत दर्ज की थी.


अब इन 10 टीमों के बीच खेला जाएगा 2 जगह के क्वालीफायर राउंड


वनडे वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबलों का आयोजन 18 जून से 9 जुलाई तक जिम्बाब्वे की मेजबानी में किया जाएगा. इन 10 टीमों में जो 2 बड़ी टीम शामिल हैं उसमें श्रीलंका और वेस्टइंडीज हैं. इन दोनों के अलावा जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, ओमान, यूएई, आयरलैंड, नेपाल, स्कॉटलैंड और अमेरिका की टीम शामिल है.