ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप का सातवां मैच बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच में खेला जा रहा है. धर्मशाला में खेले जा रहे इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन उनके सभी मंसूबों पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया. एक तरफ से जॉनी बेयरस्ट्रो 52 रनों की पारी खेली तो और दूसरी तरफ से डेविड मलान ने 107 गेंदों में 140 रनों की पारी खेल दी. इस पारी में उन्होंने 16 चौके और 5 छक्के भी लगाए.


मलान ने अपनी इस पारी से कई नए रिकॉर्ड भी बना दिए. डेविड मलान पिछले कई महीनों में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वनडे फॉर्मेट में उनका बल्ला इस कद्र बोल रहा है कि अब वह सबसे कम पारियों में 6 वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाकर कई बड़े-बड़े दिग्गजों के साथ उभरते हुए युवा खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है. आइए हम आपको उनके इस रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से बताते हैं.


मलान ने तोड़ा बाबर और गिल का रिकॉर्ड


डेविड मलान ने वनडे फॉर्मेट की सिर्फ 23 पारियों में 6 शतक लगा दिए हैं. ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इस लिस्ट में उनके पीछे पाकिस्तान के इमाम उल हक हैं, जिन्होंने 27 वनडे पारियों में 6 शतक लगाए थे. तीसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज उपल थरंगा हैं, जिन्होंने 29 पारियों में 6 वनडे शतक लगाने का कारनामा किया था.


इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आज़म हैं, जिन्होंने 32 वनडे पारियों में 6 शतक लगाए हैं. इस लिस्ट में पांचवें खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हशिम अमला हैं, जिन्होंने 34 वनडे पारियों में 6 शतक लगाए थे. इस लिस्ट में छठें नंबर पर भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल हैं, जिन्होंने वनडे फॉर्मेट की 35 पारियों में 6 शतक लगाने का कीर्तिमान रचा था. दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक ने भी 35 वनडे पारियों में 6 शतक अपने नाम करने का रिकॉर्ड बनाया था. इस तरह से डेविड मलान ने आज बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म और भारत के बेहतरीन युवा खिलाड़ी शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ा है.


यह भी पढ़ें: बीसीसीआई ने ढूंढा शुभमन गिल का विकल्प, ऋतुराज या यशस्वी बनेंगे बैकअप