ICC Cricket World Cup 2023: शुभमन गिल का वर्ल्ड कप में भाग लेना काफी मुश्किल लग रहा है. गिल पिछले कई दिनों से डेंगू बुखार से पीड़ित हैं. उन्हें रविवार को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था. हालांकि, आज मंगलवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी तो मिल गई है, लेकिन फिर भी वर्ल्ड कप के आगामी मैचों में उनका खेलना मुश्किल लग रहा है, क्योंकि किसी भी व्यक्ति को डेंगू से रिकवर होने और फिट होने में कम से कम दो हफ्तों का वक्त लग जाता है. 


इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमेटी एक मीटिंग करने वाली है, जिसमें शुभमन गिल के अफगानिस्तान वाले मैच और आने वाले बाकी वर्ल्ड कप मैचों में खेलने पर विचार किया जाएगा. अगर भारतीय टीम गिल के रिप्लेसमेंट की मांग करती है, तो बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमेटी ऋतुराज गायकवाड़ या यशस्वी जायसवाल में से किसी एक खिलाड़ी को मंजूरी दे सकती हैं. 


गिल की जगह गायकवाड़ या जायसवाल को मिल सकता है मौका


इसका मतलब यह हुआ कि अगर शुभमन गिल जल्द ठीक नहीं होंगे, और उनकी जगह टीम इंडिया के कोच और कप्तान किसी और खिलाड़ी की मांग करेंगे तो अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली सिलेक्शन कमेटी ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल में किसी एक खिलाड़ी को वर्ल्ड कप के 15 सदस्यीय टीम में जगह दे सकती हैं. आपको बता दें कि हाल ही में खत्म हुए एशियन गेम्स में यशस्वी का बल्ला खूब बोला था. वहीं, ऋतुराज ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन किया था.


हालांकि, इनमें से कोई भी खिलाड़ी शुभमन गिल जितना अच्छे फॉर्म में नहीं है. ऐसे में गिल का वर्ल्ड कप में ना खेल पाना टीम इंडिया के लिए शायद सबसे बड़ा नुकसान होगा. इस कारण भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा गिल के ठीक होने का इंतजार कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: शुभमन गिल को हॉस्पिटल से मिली छुट्टी, क्या खेल पाएंगे पाकिस्तान के खिलाफ मैच?