Saeed Ajmal on English Language: पाकिस्तान टीम के कई खिलाड़ी हैं जिन्हें अंग्रेजी भाषा बोलने नहीं आती है. अक्सर पाकिस्तानी क्रिकेटरों को इसके लिए काफी ट्रोल भी किया जाता है. सोशल मीडिया पर अक्सर पाकिस्तानी क्रिकटरों के वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमें वह इंग्लिश भाषा बोलने में जूझते हुए नजर आते हैं. ऐसे ही पाकिस्तान के महान स्पिनर रहे और पूर्व वर्ल्ड नंबर वन गेंदबाज सईद अजमल को भी इंग्लिश नहीं आती थी. हालांकि अब उन्होंने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है. सईद ने कहा कि मैं नंबर वन रहा हूं और मुझे अंग्रेजी नहीं आती.


सईद ने इंग्लिश को लेकर दिया बड़ा बयान
एक इंटरव्यू के दौरान सईद अजमल से यह सवाल किया गया कि हमारे यहां के फैंस आखिर प्लेयर की इंग्लिश को लेकर क्यों इतने अबसेस्ड हैं? इस पर सईद ने कहा कि ‘मुझे नहीं इंग्लिश आती. जब मैं वर्ल्ड नंबर वन बना तो बड़े बंदों ने बोला इंग्लिश बोल ले. तब मैने कहा मेरी मर्जी मेरा जो मन करे वो करूं. मैं इंग्लिश नहीं बोलूंगा. अगर आपको मेरी मदर लैंग्वेज में इंटरव्यू करना है तो करो. मैं शर्मिला नहीं हूं और ना ही होना चाहिए. हम जो कर रहे हैं वो पूरी दुनिया देख रही है यह कोई आम इंसान नहीं कर रहा.



सईद ने आगे कहा कि ‘ वर्ल्ड नंबर 1 का मतलब है पूरी दुनिया में वर्ल्ड नंबर वन. इसके लिए दुनिया को आना चाहिए न की उसे दुनिया के पास जाना चाहिए. इंग्लिश लैंग्वेज, आई हेट देट वर्ड. क्योंकि अगर आपको इंग्लिश नहीं आती तो आप बुरे हैं और अगर आती है तो आप सबसे अच्छे हैं. वाह यार. आपका करियर है वो दुनिया का सबसे अच्छा है. जो आपकी जुबान है  ये मीठी जुबान ये ऐसी चीज है जिससे आप अच्छा भी काम के सकते हैं और बुरा भी. आप जितना प्यार से बोलेंगे जितना मीठा बोलेंगे लोग आपसे उतना मोहब्बत भी करेंगे. क्रिकेट करियर को इंग्लिश से क्यों जोड़ रहे हैं’.


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: टीम इंडिया के सक्सेस होने के सवाल पर राहुल द्रविड़ ने दिया जवाब, जानें क्या कहा