India vs Bangladesh, Rahul Dravid: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जारी है. वहीं इस मैच के बीच भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई टीवी के साथ खास बातचीत करते हुए यह बताया कि कैसे टीम टेस्ट क्रिकेट में कामयाब हो सकती है. वहीं राहुल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. बीसीसीआई ने राहुल के साथ इस खास बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है.


कैसे टीम टेस्ट में हो सकती है कामयाब
बीसीसीआई के साथ खास बातचीत में भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि ‘टीमें अब पहले से काफी ज्यादा अग्रेसिव क्रिकेट खेलती हैं. वह रिजल्ट के लिए काफी अग्रेसिव नजर आती हैं. मेरे अनुसार टेस्ट में कामयाब होने का सबसे अच्छा तरीका है परिस्थिति के अनुकूल ढलना है और जरूरत और मैच के अनुसार खुद को बदलना है’.


वहीं वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत की स्थिति को लेकर राहुल ने कहा कि ‘हम एक बार में एक ही मैच देख सकते हैं. हम अभी से छठे मैच के बारे में नहीं सोच सकते हैं. हमें पहले यह मुकाबला जीतना है. उसके बाद हम ढाका जाएंगे और वहां भी जीत दोहराना चाहेंगे. हम इसी लय को बनाकर रखना चाहेंगे. हम वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप के फाइनल तब तक नहीं पहुंच सकते जब तक हम अपना पहला कदम ठीक न रखें.  



राहुल ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए भी कहा कि ‘वह वनडे फॉर्मेट के एक शानदार टेम्पलेट हैं. उनके रिकॉर्ड ही बहुत कुछ कहते हैं. उन्होंने अपना 44वां शतक लगाया है. यह उनके वनडे मैचों की संख्या के अनुसार काफी कमाल के आंकड़े हैं. वह जानते हैं कि कब उन्हें बल्लेबाजी के दौरान अग्रेसिव होना है और कब उन्हें इनिंग्स को कंट्रोल करना है. यह देखना काफी शानदार है’.


वहीं आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया ने 404 रन बनाए हैं. भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने 90 और श्रेयस अय्यर ने 86 रन की पारी खेली.


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: श्रेयस अय्यर के लिए 'सिर दर्द' बन गई है यह कमजोरी, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में 'शॉर्ट बॉल' पर फिर हुए आउट