पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने कहा कि पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर का वनडे और टी-20 करियर मेरी वजह खत्म हुआ. इरफान का मानना है कि 2012 की बायलेटरल सीरीज के दौरान गौतम गंभीर उनका सामना करने को लेकर असहज रहते थे जिसके बाद गंभीर का लिमिटेड ओवरों की क्रिकेट का करियर ज्यादा दिन तक नहीं चला.


लिमिटेड ओवरों की इस सीरीज (टी20 और वनडे) के दौरान सात फीट एक इंच लंबे इरफान ने गंभीर को चार बार आउट किया. बायें हाथ का यह बल्लेबाज इसके बाद भारत की तरफ से केवल एक और सीरीज ही खेल पाया और फिर उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. गंभीर आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की सीरीज में भारतीय टीम के लिए मैदान पर उतरे थे.

इरफान ने एक चैनल से कहा, ‘‘जब मैं भारत के खिलाफ खेला तो वे मुझे सहज होकर नहीं खेल पा रहे थे. भारत में 2012 की सीरीज में उनमें से कुछ ने मुझे बताया कि वे मेरे लंबे कद के कारण मेरी गेंद का सही अनुमान नहीं लगा पाते थे और गेंद की तेजी भी नहीं भांप पा रहे थे. ’’

इरफान ने दावा किया कि इस सीरीज में खराब प्रदर्शन के कारण ही गंभीर का करियर समाप्त हो गया.

उन्होंने कहा, ‘‘गंभीर मेरा सामना करना पसंद नहीं करता था. मुझे अक्सर लगता था कि वह मुझसे आंख मिलाने से बचता है. मुझे याद है कि मैंने 2012 की सीमित ओवरों की सीरीज में उसे चार बार आउट किया था और वह मेरे सामने असहज रहता था. ’’

गंभीर ने अपना अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच पाकिस्तान के खिलाफ उसी सीरीज में अहमदाबाद में खेला था.