श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है. पहले टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को मेहमान श्रीलंका के हाथों 64 रनों से हार का सामना करना पड़ा.


इस मुकाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाज पूरी तरह से नाकाम साबित हुए. पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक इफ्तिकार अहमद ने 25 रन बनाए जबकि कप्तान सरफराज अहमद ने 24 रनों की पारी खेली.


इस निराशाजनक प्रदर्शन के साथ ही पाकिस्तान के बल्लेबाज विकेटों बीच अपनी दौर के लिए एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं.


दरअसल पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए इस टी-20 मुकाबले में एक मजेदार रनआउट देखने को मिला जिसके बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तान की लिए लगातार गिरते विकेट के बीच सरफराज और इफ्तिकार ने मोर्चा संभाल रखा था.


दोनों के बीच 46 रन की साझेदारी हो चुकी थी. इसी बीच 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर इफ्तिकार ने एक यॉर्कर गेंद पर सिंगल लेने की कोशिश की और फिर नॉन स्ट्राइक ऐंड पर खड़े सरफराज को रन के लिए मना कर दिया लेकिन इफ्तिकार के कॉल के बाद सरफराज कहां रुकने वाले थे और वे सरपट दौड़ते हुए दूसरी छोर पहुंच गए.


 





 










ऐसे में दोनों ही बल्लेबाज स्ट्राइकर्स ऐंड पर एक साथ पहुंच गए. इस बीच श्रीलंकाई फील्डर उडाना ने बेल्स को बिखेर दिया. इस मजाकिया रनआउट में चुकी सरफराज अहमद पहले क्रीज अंदर दाखिल हुए, लिहाजा इफ्तिकार अहमद को रन आउट करार दिया गया. फिर क्या था सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मजाक उड़ाना शुरु कर दिया.


VIDEO:

via Gfycat