T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) करीब आ गया है. 16 अक्टूबर से शुरु होने वाले इस आईसीसी इवेंट को लेकर फैंस काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. कई लोग क्रिकेट मैच को टीवी पर देखना पसंद करते हैं. वहीं, कई लोग मैदान पर जाकर स्टेडियम में बैठकर मैच का लुत्फ उठाना चहाते हैं. बता दें कि 2022 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलेगी.  


गौरतलब है कि इस बार का टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा. अगर आप भी टी20 विश्व कप का मज़ा मैदान में स्टैंड से बैठकर लेना चहाते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप देख सकते हैं.


कैसे खरीदें टी20 वर्ल्ड कप के टिकट


टी20 वर्ल्ड कप  (T20 World Cup 2022) के मैच देखने के लिए आपको टी20 वर्ल्ड कप की आधिकारिक वेबसाइट t20worldcup.com से टिकट खरीदना होगा. इस वेबसाइट को खोलकर आप टिकट कैटगरी में जाइए, जहां आपको BY Tickets पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप अपने पसंदीदी मैच का चुनाव कर सकते हैं. बता दें कि इस बार 80 से ज़्यादा देशों के लोग टी20 वर्ल्ड कप देखने के लिए आएंगे, हाल ही में आईसीसी ने इस बात की जानकारी दी थी. वहीं, कुछ मैच जैसे भारत बनाम पाकिस्तान की सारी टिकट्स पहले ही बिक चुकी हैं.


क्या है टिकट की कीमत


राउंड वन और सुपर-12 में होने वाले मैचों के लिए बच्चों के लिए टिकट की न्यूनत कीमत 5 डॉलर (लगभग 410 रुपए) रखी गई है. वहीं, व्यस्क के लिए एक टिकट की न्यूनतम कीमत 20 डॉलर (लगभग 1650 रुपए) रखी गई है.


ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए ETA की होगी ज़रूरत


ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए आपको इलेक्ट्रॉनिक ट्रेवल अथॉरिटी की ज़रूरत होगी. ईटीए ऑस्ट्रेलिया सरकार द्वार दिया जाता है. यह एक इलेक्ट्रॉनिक वीज़ा है. ये वीज़ा मिलने के बाद आप टूरिस्ट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया में 90 दिन रहे सकते हो. ये वीज़ा आपके पासपोर्ट के साथ लिकं हो जाएगा. वहीं, एक मैच देखने के लिए आपको कितना पैसा खर्च करना होगा, ये तो शहर के हिसाब से अगल-अलग होगा.


ये भी पढ़ें:


कोहली, बाबर, रूट, स्मिथ, विलियमसन और लाबुशेन में कौन है बेस्ट? इयान चैपल ने चुना नंबर वन बल्लेबाज़


BCCI ने अब तक नहीं किया बुमराह के रिप्लेसमेंट का एलान, ICC की डेडलाइन खत्म; जानिए ताज़ा अपडेट