India vs South Africa 2nd ODI, Ishan Kishan: भारतीय टीम ने रविवार को रांची में खेले गए दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया. करो या मरो के इस मैच में टीम इंडिया टॉस हार गई. इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनकी टीम ने 50 ओवर में सात विकेट पर 278 रन बना दिए. हालांकि, टीम इंडिया ने 46वें ही ओवर में आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. भारत की इस जीत में ईशान किशन का भी अहम रोल रहा. 

ईशान किशन ने सिर्फ 84 गेंदों में 93 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 7 छक्के निकले. भले ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने पहले शतक से चूक गए, लेकिन इस विस्फोटक पारी की बदौलत उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. साथ ही रोहित शर्मा और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया. 

रांची में रविवार को दूसरे वनडे में लेफ्ट हैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन ने सात छक्के लगाए. इसके साथ ही वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए. इस रिकॉर्ड लिस्ट में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने  रोहित शर्मा और सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया. 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

युसूफ पठान- 8 छक्के- सेंचुरियन, 2011

ईशान किशन- 7 छक्के - रांची, 2022

सौरव गांगुली- 6 छक्के- नैरोबी, 2000

रोहित शर्मा- 6 छक्के- कानपुर, 2015

यह भी पढ़ें-

Syed Mushtaq Ali Trophy: गोवा की टीम में शामिल हुए अर्जुन तेंदुलकर, अगले हफ्ते कर सकते हैं डेब्यू

IND vs SA: शतक ठोकने के बाद श्रेयस अय्यर ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा