T20 World Cup Live Streaming & Broadcast: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से हो रहा है. वेस्टइंडीज के अलावा अमेरिका टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. वहीं, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ करेगी. भारत और आयरलैंड की टीमें 5 जून को आमने-सामने होगी. इसके बाद टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. भारत और पाकिस्तान की टीमें 9 जून को आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ स्टेडियम में खेला जाएगा.


डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में देख पाएंगे टी20 वर्ल्ड कप...


वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, भारतीय फैंस टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में देख पाएंगे. इसके लिए सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जबकि स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्टिंग देख पाएंगे. बताते चलें कि स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर है. इसके अलावा इस टूर्नामेंट के मैचों की लाइव स्ट्रमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में देख सकेंगे.


टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा होंगे टीम इंडिया के कप्तान


पिछले दिनों अजीत अगरकर की अगुवाई वाली बीसीसीआई सिलेक्शन कमिटी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान किया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या उप-कप्तान की भूमिका में होंगे. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय खिलाड़ी आईपीएल प्लेऑफ के बाद टी20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना होंगे. साथ ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए चयनित खिलाड़ियों की आईपीएल टीम अगर प्लेऑफ तक नहीं पहुंचती है तो ऐसे खिलाड़ियों को पहले रवाना होना होगा. 


ये भी पढ़ें-


RR vs DC: इन 3 ओवर में मैच हार गई संजू सैमसन की टीम, जानें राजस्थान रॉयल्स से कहां हुई चूक


Pat Cummins के फेवरेट भारतीय क्रिकेटर कौन हैं? कंगारू कप्तान ने दिया चौंकाने वाला जवाब