RCB Fan Divorce Husband: RCB के फैंस पर दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है, अक्सर उनके अजब-गजब कारनामे वायरल होते रहते हैं. अब एक महिला फैन की तस्वीर चर्चा का केंद्र बनी है, जो अपने पति को तलाक देने पर उतारू है. इस महिला फैन का कहना है कि अगर बेंगलुरु की टीम फाइनल मैच नहीं जीतती है तो वह अपने पति को तलाक दे देगी. बता दें कि आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून को अहमदाबाद में खेला जाएगा और यह चौथी बार है जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फाइनल मैच में ट्रॉफी के लिए दावेदारी पेश कर रही होगी.

Continues below advertisement

यह मामला 29 मई को खेले गए क्वालीफायर-1 मैच का है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. जैसे ही RCB की जीत हुई, उसके बाद एक महिला फैन की तस्वीर वायरल हो चली. इस फैन ने हाथ में पोस्टर लिया हुआ था, जिसपर लिखा था कि, "RCB अगर फाइनल नहीं जीती तो मैं अपने पति को तलाक दूंगी." इस फोटो को सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से शेयर किया जा रहा है.

फाइनल में किससे खेलेगी RCB?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, IPL 2025 के फाइनल में जाने वाली पहली टीम बनी थी. उसने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया था. चूंकि पंजाब ने पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में फिनिश किया, इसलिए क्वालीफायर-1 में हार के बावजूद उसे फाइनल में जाने का दूसरा मौका मिलेगा. अब क्वालीफायर-2 में पंजाब का सामना मुंबई इंडियंस से होने वाला है, जो 1 जून को खेला जाएगा. पंजाब-मुंबई मैच का विजेता 3 जून को फाइनल में RCB से भिड़ेगा.

बेंगलुरु ने इससे पहले 3 फाइनल खेले हैं, लेकिन तीनों बार उसे शिकस्त झेलनी पड़ी. आरसीबी को 2009, 2011 और 2016 में IPL फाइनल में हार मिली थी. अब 9 साल के बाद बेंगलुरु की टीम फिर से खिताब के बेहद करीब आ पहुंची है.

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जीता गोल्ड, जेवलिन थ्रो में भारत के स्टार एथलीट ने जीता 'सिल्वर'